कुछ अन्य गवाहों में आम लोग भी शामिल हैं.
Advertisement
चार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश
कोलकाता : महानगर के रेड रोड में हुए हिट एंड रन मामले के 58 दिनों के अंदर ही कोलकाता पुलिस की तरफ से इस मामले की चार्जशीट अदालत में गुरुवार को पेश कर दी गयी. कोलकाता पुलिस सूत्रों के मुताबिक 350 पन्ने की चार्जशीट में कुल 82 गवाहों के नाम का उल्लेख है. इसके अलावा […]
कोलकाता : महानगर के रेड रोड में हुए हिट एंड रन मामले के 58 दिनों के अंदर ही कोलकाता पुलिस की तरफ से इस मामले की चार्जशीट अदालत में गुरुवार को पेश कर दी गयी. कोलकाता पुलिस सूत्रों के मुताबिक 350 पन्ने की चार्जशीट में कुल 82 गवाहों के नाम का उल्लेख है. इसके अलावा चार्जशीट में चार लोगों को आरोपी बताया गया है.
चार्जशीट में मुख्य आरोपी सांबिया सोहराब के खिलाफ कत्ल की धारा का उपयोग किया गया है, जबकि अन्य तीन आरोपी शहनवाज खान उर्फ सानू, नूर आलम उर्फ जॉनी व मोहम्मद सोहराब के खिलाफ साजिश के तहत सबूत मिटाने व आरोपियों को भागने में मदद करने जैसे धाराओं के तहत आरोप लगाया गया है. वहीं दूसरी तरफ मोहम्मद सोहराब के बड़े बेटे आंबिया सोहराब को इस मामले से क्लीन चीट दी गयी है. इस मामले में जितने भी गवाहों का जिक्र किया गया है, उसमें अधिकतर सेना व पुलिस में कार्यरत हैं.
मामले की जांच के दौरान जेल में हुए टीआइ परेड में अधिकतर प्रत्यक्षदर्शियों ने ही सांबिया सोहराब की शिनाख्त की और घटना के दिन उसके अकेले ही कार चलाने की बात कही. इससे स्पष्ट होता है कि 13 जनवरी की सुबह रेड रोड में दुर्घटनाग्रस्त कार में सांबिया सोहराब अकेले था और कार वही चला रहा था, जिसकी चपेट में आकर वायुसेना के अधिकारी अभिमन्यु गौड़ की मौत हुई थी, जबकि उसके दो अन्य साथी नूर आलम उर्फ जॉनी और शहनवाज खान उर्फ सानू अन्य स्कोडा कार में थे. घटना के बाद सभी दूसरे स्थान पर आपस में मिले थे और इसके बाद मोहम्मद सोहराब की मदद से वे सभी स्कोडा कार में सवार होकर महानगर से बाहर भागे थे. पूरे मामले की जांच की रिपोर्ट चार्जशीट के जरिये अदालत में पेश की गयी है. पुलिस की तरफ से पेश की गयी चार्जशीट के बाद अदालत में जल्द अब इस मामले पर सुनवाई शुरू होगी.
क्या था मामला
रेड रोड में गणतंत्र दिवस की रिहर्सल परेड के दौरान एक तेज रफ्तार कार के धक्के से वायुसेना के अधिकारी अभिमन्यु गौड़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. इस मामले की जांच करते हुए कोलकाता पुलिस की होमेशाइड शाखा ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. चार्जशीट में नामजद मोहम्मद सोहराब अब भी पुलिस की हाथ से फरार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement