मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के विकास के लिए इतना काम किया है कि यहां किसी का भी जादू नहीं चलेगा. गौरतलब है कि कन्हैया कुमार वामपंथी उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए बंगाल आने वाले हैं. मौलाना बरकती ने कहा कि वह तमाम राज्य वासियों से ममता बनर्जी एवं उनके दल को वोट देने की अपील करते हैं. उन्होंने दावा किया कि वाम आैर कांग्रेस का गठबंधन ममता बनर्जी को मुसीबत में डालने के बजाय लोगों के लिए एक मजाक बन जायेगा.
उन्होंने कहा कि वह राज्य की सभी मसजिदों के इमाम से अपील करेंगे कि वह तृणमूल का समर्थन करें आैर जरुरत पड़ने पर प्रचार भी करें, क्योंकि ममता बनर्जी ने ही राज्य के 50 हजार इमाम एवं 48 हजार मुअज्जिनों के लिए मासिक भत्ते की शुरूआत की है. शाही इमाम ने दावा किया कि ममता बनर्जी ने मुसलिम समुदाय के विकास के लिए काफी कुछ किया है. उनके कारण काफी मुसलमानों को सरकारी नौकरी मिली है. वक्त की कमी के कारण वह बहुत सारे काम नहीं कर पायीं. अगर उन्हें आैर वक्त मिलेगा तो वह आैर भी काम करेंगी.