13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशीला पदार्थ खिला कर यात्री को लूटा, एक की मौत

कोलकाता: सियालदह-डायमंड हार्बर लोकल ट्रेन में दो यात्रियों को नशे की गोली खिला कर उनका सामान और रुपये लूट लिये गये. अपराधियों ने यात्रियों को नशा की इतनी ज्यादा खुराक खिला दी थी कि इलाज के दौरान दो में एक की मौत हो गयी, जबकि एक का इलाज डायमंड हॉर्बर स्टेट जनरल अस्पताल में चल […]

कोलकाता: सियालदह-डायमंड हार्बर लोकल ट्रेन में दो यात्रियों को नशे की गोली खिला कर उनका सामान और रुपये लूट लिये गये. अपराधियों ने यात्रियों को नशा की इतनी ज्यादा खुराक खिला दी थी कि इलाज के दौरान दो में एक की मौत हो गयी, जबकि एक का इलाज डायमंड हॉर्बर स्टेट जनरल अस्पताल में चल रहा है. रेलवे सुरक्षा बल ने गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. मृत यात्री का नाम गोजेब ब्रमोहालीया (27) बताया गया है, जबकि बीमार यात्री का नाम जबीस नरजाली (25)है. बताया जाता है कि मृतक गोजेब और जबीस रिश्ते में जीजा-साले लगते हैं. मामले में नशाखुरानी गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार हुआ है. उसका नाम गोपाल देवनाथ (55) है. गोपाल उत्तर 24 परगना के बसीरहाट थाना इलाके का रहनेवाला है.
कैसे दिया घटना को अंजाम
मिली जानकारी के अनुसार, गोजेब ब्रमोहालीया अपने साले जोबीस के साथ मड़गांव स्टेशन से डाउन गोवा-हावड़ा अमरावती एक्सप्रेस से 2 मार्च को रात 11.30 बजे हावड़ा स्टेशन पहुंचा था. दोनों को गुवाहाटी जाना था. पूछताछ काउंटर पर गुवाहाटी जाने की ट्रेन के बारे में पूछताछ के दौरान उनकी मुलाकात गोपाल देवनाथ (55) से हुई. गोपाल ने दोनों यात्रियों से कहा कि उसे भी गुवाहाटी जाना है और गुवाहाटी के लिए ट्रेन सियालदह से मिलेगी. इसके बाद दोनों जीजा-साले को लेकर गोपाल और उसके दो साथी निजाम और नारायण सियालदह स्टेशन पहुंचे. सियालदह स्टेशन पहुंचने पर गोपाल अपने साथियों के साथ दोनों को नशा मिला कोल ड्रिंक और केक खिला दिया. इसके बाद सियालदह-डायमंड हॉर्बर लोकल ट्रेन में बिठाया. ट्रेन में जब दोनों यात्री बेहोश हो गये तो उनका सामान और दस हजार नगदी लेकर तीनों फरार हो गये.
यात्रियों ने डॉयमंड हॉर्बर स्टेशन पर आरपीएफ को दो यात्रियों के ट्रेन के अंदर बेहोश पड़े होने की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही आरपीएफ ने बेहोश यात्रियों को अस्पताल में भरती कराया. दोनों यात्रियों में से जबीस नरजाली होश आया तो सियालदह एंटी ड्रगिंग स्क्वायड और जीआरपी ने पूछताछ की. सियालदह स्टेशन के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद अपराधियों का स्केच तैयार किया गया. इसके बाद रविवार को जाल बिछा कर गोपाल देवनाथ को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि अभी-भी दो आरोपी मथुरापुर का रहनेवाला निजाम और डॉयमंड हॉर्बर का रहनेवाला नारायण पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं.
सियालदह जीआरपी में अपराधियों के खिलाफ 302 का मामला दर्ज किया गया है. आरपीएफ और जीआरपी दोनों को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें