11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो की गोली मार कर हत्या

कोलकाता: बशीरहाट थाना अंतर्गत बशीरहाट नगरपालिका मातृ सदन के नजदीक शुक्रवार सुबह दो युवकों के गोली से छलनी शव मिलने से तनाव फैल गया. बताया जाता है कि मातृ सदन के पास एक बस गुमटी के नजदीक एक शव मिला. उसके सिर पर गोली के जख्म के निशान थे. उससे 50 फीट की दूरी पर […]

कोलकाता: बशीरहाट थाना अंतर्गत बशीरहाट नगरपालिका मातृ सदन के नजदीक शुक्रवार सुबह दो युवकों के गोली से छलनी शव मिलने से तनाव फैल गया. बताया जाता है कि मातृ सदन के पास एक बस गुमटी के नजदीक एक शव मिला. उसके सिर पर गोली के जख्म के निशान थे. उससे 50 फीट की दूरी पर एक तालाब के पास एक और युवक का शव मिला. पुलिस का अनुमान है कि गला रेतने के बाद उसकी मौत निश्चित करने के लिए उसे गोली मारी गयी है. सिर के पीछे से उन दोनों को गोली मारी गयी है. पुलिस दोनों शवों की शिनाख्त करने के प्रयास में लगी हुई है. पुलिस ने मौके से जूता, चमड़ा का दस्ताना और स्वेटर बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि दोनों की कहीं और हत्या करने के बाद उसके शव को वहां फेंका गया था. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

खड़दा में युवक की हत्या
खड़दा थाना के रुईया पश्चिम पाड़ा इलाके में रास्ते पर चल रहे साइकिल का खेल देखने के दौरान धक्का-मुक्की होने पर एक युवक ने अपने पड़ोसी के सिर पर बांस से प्रहार कर उसे मार डाला. घटना के बाद नाराज लोगों ने उसे पकड़ कर पीटना आरंभ कर दिया, लेकिन खड़दा थाने की पुलिस ने उग्र लोगों के चंगुल से मुक्त करा कर उसे गिरफ्तार कर लिया. मृतक का नाम तपन दास (35) बताया गया है. हत्यारे अब्दुल शारूख को शुक्रवार को बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया.

कोर्ट ने उसे सात दिनों कीपुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया. पुलिस ने बताया कि 24 अक्तूबर को अब्दुल फारुख डकैती के एक मामले में गिरफ्तार हुआ था. हाल में वह जेल से जमानत पर छूटा था. पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात उसके मुहल्ले में साइकिल का खेल चल रहा था.

खेल देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हुई थी. इस दौरान अब्दुल और तपन को एक -दूसरे से धक्का लग गया. इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गयी. तपन शरीरिक तौर पर मजबूत था. उसने अब्दुल को पीट दिया. इससे उत्तेजित होकर अब्दुल शारुख वहां पड़े एक बांस से उसके सिर पर प्रहार कर दिया. खून से लथपथ अवस्था में उसे पानीहाटी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. नाराज लोगों ने अब्दुल को पकड़ कर उसे पीटना आरंभ कर दिया. पुलिस ने उस मुक्त करा कर गिरफ्तार कर किया. इस संबंध में बैरकपुर के डीसी डीडी देवाशीष वेज ने बताया कि अब्दुल की मां इसके पहले हेरोइन बेचने के मामले में गिरफ्तार हो चुकी है, जबकि पिता हथियार बेचने के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें