Advertisement
घूंसा लगने से छात्र की मौत
हादसा. निमतल्ला घाट स्ट्रीट में एक कोचिंग सेंटर की घटना कोलकाता : कोचिंग सेंटर में पढ़ाई के दौरान दो छात्रों के बीच हुई मारपीट में एक छात्र की मौत हो गयी. मृत छात्र का नाम मयंक सुरेका (15) है. वह जोड़ाबागान इलाके के जदू पंडित रोड का रहनेवाला था. वह ज्ञान भारती विद्यापीठ स्कूल में […]
हादसा. निमतल्ला घाट स्ट्रीट में एक कोचिंग सेंटर की घटना
कोलकाता : कोचिंग सेंटर में पढ़ाई के दौरान दो छात्रों के बीच हुई मारपीट में एक छात्र की मौत हो गयी. मृत छात्र का नाम मयंक सुरेका (15) है. वह जोड़ाबागान इलाके के जदू पंडित रोड का रहनेवाला था.
वह ज्ञान भारती विद्यापीठ स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ता था. इस घटना की खबर पाकर उसकी मां तुरंत कोचिंग सेंटर पहुंची और उसे स्थानीय एक नर्सिंग होम में ले गयी, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच में मयंक को मृत बताया.
इधर खबर पाकर जोड़ाबागान थाने की पुलिस वहां पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. घटना के बाद से आरोपी छात्र फरार है. उसकी तलाशी के लिए आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है.
क्या था मामला
मृत छात्र मयंक की मां ने पुलिस को बताया कि दोपहर को मयंक निमतल्ला घाट स्ट्रीट में स्थित कोचिंग सेंटर में अंग्रेजी की ट्यूशन के लिए गया था. उस कोचिंग सेंटर से उसके दोस्तों ने उन्हें ढाई बजे के करीब फोन किया और मयंक की हालत अत्यंत ही नाजुक होने की बात कही. यह सुन कर वह तुरंत कोचिंग सेंटर पहुंची तो देखा उसका बेटा अचेत हालत में पड़ा था. तुरंत उसे पास के एक नर्सिंग होम में ले गयी, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद जोड़ाबागान थाने की पुलिस को खबर दी गयी. पुलिस कोचिंग सेंटर में मौजूद अन्य छात्रों से पूछताछ की.
मृत किशोर ज्ञान भारती विद्यापीठ का छात्र एक छात्र ने मयंक को मारा था जोरदार घूंसा
प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि कोचिंग शुरू होने के पहले वहां मयंक का एक अन्य 15 वर्षीय किशोर से किसी बात पर विवाद हो गया था, जिसके बाद उसने मयंक को ट्यूशन के बाद देख लेने की धमकी दी थी. इसी बीच अचानक ट्यूशन के बीच में शिक्षक शौच के लिए क्लास से बाहर निकले थे. वहीं मौका देख कर उस छात्र ने मयंक से दोबारा मारपीट शुरू कर दी. दोनों के बीच हुई मारपीट में एक जोरदार घूसा मयंक के सीने में लग गया, जिसके बाद वह अचेत हो गया था.
जोड़ाबागान थाने की पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के तहत इस मामले की शिकायत दर्ज की है और फरार आरोपी छात्र की तलाश हो रही है. जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा. घटना के बाद मयंक के परिवार में शोक व्याप्त है. वहीं स्कूल के अन्य छात्र व शिक्षक भी इस घटना की खबर पाकर शोकाकुल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement