Advertisement
भवानीपुर से ही चुनाव लड़ेंगी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
चौरंगी में आयोजित सभा में ममता ने की घोषणा लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र से कम वोट मिले थे मुख्यमंत्री के किसी अन्य विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें लगायी जा रही थीं कोलकाता : आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी किस सीट से चुनाव लड़ेंगी, इसे लेकर उठ […]
चौरंगी में आयोजित सभा में ममता ने की घोषणा
लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र से कम वोट मिले थे
मुख्यमंत्री के किसी अन्य विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें लगायी जा रही थीं
कोलकाता : आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी किस सीट से चुनाव लड़ेंगी, इसे लेकर उठ रही अटकलों पर आखिरकार मुख्यमंत्री ने स्वयं विराम लगा दिया. शनिवार को भवानीपुर में आयोजित एक सभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा वह अपने पुराने विधानसभा क्षेत्र भवानीपुर से ही चुनाव लड़ेंगी.
वहां उनका घर है और वह वहीं से चुनाव लड़ेंगी. गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को भवानीपुर विस क्षेत्र से कम वोट मिले थे. मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र होने के बावजूद यहां तृणमूल कांग्रेस को भाजपा से कम वोट मिले थे, इसलिए मुख्यमंत्री के किसी अन्य विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें लगायी जा रही थीं. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उनके साथ सत्ता में आयी थी, लेकिन इन पांच वर्षों तक कांग्रेस ने वाममोरचा के साथ हाथ मिला कर कार्य किया है. यह बात आज इनके गंठबंधन से साफ भी हो गया है.
तृणमूल कांग्रेस समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह संयम से काम करें और लोगों के घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करें. विरोधी पार्टियां उनको उकसायेंगी और विवाद करने का मौका ढूंढेगी, लेकिन हमें सहिष्णुता दिखानी होगी और शांति से चुनाव प्रचार करना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement