हावड़ा. 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के विरोध में 12सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को रेलवे के आर्थोपेडिक अस्पताल व हावड़ा जिला अस्पताल की नर्सों ने अस्पताल के सामने धरना प्रदर्शन किया. नर्स सामूहिक छुट्टी लेकर विरोध कर रही थीं.
आर्थोपेडिक अस्पताल में आल इंडिया गवर्मेंट नर्सेज एसोसिएशन की यूनिट, एसोसिएशन ऑफ रेलवे नर्सेंस ऑफ इंडिया के बैनर तले की जा रही इस प्रदर्शन में अध्यक्ष संपा दत्त, चीफ मेट्रोन कृष्णा मुखर्जी, इतीका हल्दर, अलपना राय, छंदा दास, सोमा दास सहित 54 नर्सें प्रदर्शन कर रही थी. उनका कहना है कि सामूहिक छुट्टी लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन आपातकालिन अवस्था में काम भी कर रहे हैं. 12 फरवरी से धरना प्रदर्शन चल रहा है.
उनकी शिकायत है कि इस रेलवे अस्पताल में 70 रोगियों में एक नर्स है जबकि 5 रोगी के लिए एक नर्स होना चाहिए. वहीं दूसरी ओर हावड़ा जिला अस्पताल में भी नर्सों ने धरना प्रदर्शन किया.