Advertisement
विश्वास प्रस्ताव फिर से कराने पर सुनवाई आज
कांदी नगरपालिका कांग्रेस नेता ने दायर की थी याचिका कोलकाता : कांदी नगरपालिका में फिर से विश्वास प्रस्ताव व मतदान कराया जा सकता है या नहीं, इस प्रश्न पर कलकत्ता हाइकोर्ट में गुरुवार को सुनवाई होगी. यह सुनवाई न्यायाधीश इंद्रप्रसन्न मुखर्जी की अदालत में होगी. विश्वास मत फिर से कराये जाने के पक्ष में वकील […]
कांदी नगरपालिका
कांग्रेस नेता ने दायर की थी याचिका
कोलकाता : कांदी नगरपालिका में फिर से विश्वास प्रस्ताव व मतदान कराया जा सकता है या नहीं, इस प्रश्न पर कलकत्ता हाइकोर्ट में गुरुवार को सुनवाई होगी. यह सुनवाई न्यायाधीश इंद्रप्रसन्न मुखर्जी की अदालत में होगी. विश्वास मत फिर से कराये जाने के पक्ष में वकील अपना तर्क पेश करेंगे. कांग्रेस नेता अपूर्व सरकार द्वारा दायर मामले की सुनवाई में अदालत ने सवाल पूछा था कि क्या विश्वास प्रस्ताव पर फिर से मतदान हो सकता है?
क्या है मामला
कांदी नगरपालिका के अपहृत पार्षद देवज्योति राय की पत्नी सांत्वना राय ने अपूर्व राय द्वारा दायर मामले में एक और याचिका दायर कर कहा था कि कांदी नगरपालिका में विश्वास प्रस्ताव के समय सभी 18 पार्षद उपस्थित नहीं थे.
लिहाजा उसे खारिज किया जाये. इस पर अदालत ने सवाल पूछा कि क्या विश्वास प्रस्ताव फिर से कराया जा सकता है? याचिकाकर्ता के वकीलों के मुताबिक पूरी घटनाक्रम को अदालत के सामने रखा जायेगा. गुरुवार को इस संबंध में सभी पक्ष अपनी राय रखेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement