कोलकाता. कोलकाता नगर निगम में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से लाखों रुपये ठगने की शिकायत न्यू मार्केट थाने में दर्ज हुई है.
निगक के विजिलेंस विभाग में जूनियर अटेंडेंट की नौकरी देने के नाम पर संतू दास नामक व्यक्ति ने 16 युवकों से एक से पांच लाख रुपये करके लिये. इंटरव्यू लेटर दिया और निगम मुख्यालय में सोमवार 12.30 बजे पहुंचने को कहा. वहां पहुंचने ठगे जाने का पता चला. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.