Advertisement
झड़प: कालियाचक में जमीन पर कब्जे को लेकर हिंसक संघर्ष, तीन तृणमूल कार्यकर्ता घायल
मालदा. कालियाचक थाना क्षेत्र के अचिंतटोला गांव में दो शतक जमीन पर दखल को लेकर तीन तृणमूल कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने का आरोप कांग्रेस संरक्षित बदमाशों पर लगा है. तीनों घायलों अताउल हक (48), रियाजुल शेख (50) एवं अब्दुल समाद (27) को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इस घटना में सामिउल […]
मालदा. कालियाचक थाना क्षेत्र के अचिंतटोला गांव में दो शतक जमीन पर दखल को लेकर तीन तृणमूल कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने का आरोप कांग्रेस संरक्षित बदमाशों पर लगा है. तीनों घायलों अताउल हक (48), रियाजुल शेख (50) एवं अब्दुल समाद (27) को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इस घटना में सामिउल हक, दलू शेख, मतिउर शेख व उनके दलबल के खिलाफ कालियाचक थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
पुलिस ने बताया कि तीनों घायल भाई हैं. घायल रियाजुल शेख व उनके परिजनों का अचिंतटोला गांव में दो शतक जमीन पर एक परित्यक्त घर है. उस घर को सामिउल व उसका दलबल जबरदस्ती दखल करने की कोशिश कर रहा था. शनिवार की सुबह उस घर का एक हिस्सा आरोपियों ने ढहा दिया. घटना की जानकारी मिलते ही तीनों भाई प्रतिवाद करने उतरे, तभी आरोपियों ने अपने दल के साथ रियाजुल एवं उसके दल पर हमला बोल दिया.
इधर मेडिकल कॉलेज में भरती रियाजुल शेख ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ता बार-बार तृणमूल छोड़ कांग्रेस में शामिल होने का दबाव दे रहे थे. इसे लेकर पिछले कई दिनों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ उनका मतांतर चल रहा था. इसके अलावा कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने उस घर पर जबरदस्ती कब्जा करने की कोशिश की. इसका विरोध करने के कारण ही उन लोगों ने हमला किया.
दूसरी ओर कांग्रेस के जिला महासचिव नरेन्द्रनाथ तिवारी ने समस्त आरोपों को निराधार करार दिया है. उन्होंने बताया कि घटना दो परिवारों के बीच की है, यहां राजनीति का मामला ही नहीं है. गलत तरीके से कांग्रेस को इस मामले से जोड़ने का षड्यंत्र किया जा रहा है.
मालदा जिला पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि इस मामले में 20 लोगों के खिलाफ कालियाचक थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना के पीछे कोई राजनीतिक उद्देश्य है कि नहीं यह अभी तक साफ नहीं हुआ है. आरोपी इलाके से फरार हैं. कालियाचक थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement