कोलकाता : सात अगस्त, 2014 को टैक्सी चालकों के आंदोलन मामले में बैंकशॉल कोर्ट में एटक टैक्सी यूनियन नेता नवल किशोर श्रीवास्तव सहित 25 के खिलाफ चार्जशीट दायर किया गया है. हेयर स्ट्रीट थाना ने टैक्सी आंदोलन के दौरान विभिन्न मामले के तहत यह चार्जशीट दायर किया है.
मंगलवार को एटक कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी को-आर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि 25 टैक्सी चालकों सहित उनके खिलाफ यह चार्जशीट दायर किया गया है. टैक्सी आंदोलन को दबाने के लिए पुलिस व प्रशासन का यह रवैया शर्मनाक है. वह जेल जाने से डरने वाले नहीं हैं. यदि टैक्सी चालकों के हित में नैतिक आंदोलन के लिए जेल जाना भी पड़ा,तो इसके लिए तैयार हैं. सरकार के इस फासीवादी व दमनात्मक रवैये के खिलाफ टैक्सी चालक विधानसभा चुनाव में बैलेट के जरिये सरकार को जवाब देंगे. इसके साथ ही इस मसले पर वह उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटायेंगे.
उन्होंने कहा कि अपनी मांगों के समर्थन में देश के प्रत्येक नागरिक को आंदोलन का अधिकार है, लेकिन केंद्र में भाजपा सरकार व राज्य में तृणमूल सरकार प्रजातांत्रिक शक्तियों का दमन कर रही है. इसके पहले भी विभिन्न आंदोलन में शामिल होने के कारण विरोधी दल के नेताओं के खिलाफ मामले दायर किये जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि इसके पहले परिवहन सचिव अलापन बंद्योपाध्याय से मुलाकात के दौरान उनलोगों ने अनैतिक रूप से टैक्सी आंदोलन के जुड़े लोगों पर दायर किये गये मामले वापस लेने की मांग की थी.
परिवहन सचिव ने इस संबंध में आश्वासन भी दिया था,लेकिन सरकार का रवैया पूरी तरह से नकारात्मक है. टैक्सी चालकों के प्रति उनका रवैया सहयोगात्मक नहीं है. टैक्सी चालकों पर पुलिस जुल्म सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में टैक्सी चालकों ने 14 व 15 मार्च को टैक्सी हड़ताल का आह्वान किया है. इस हड़ताल को सफल कर टैक्सी चालक सरकार व प्रशासन को करारा जवाब देंगे.