!!अजय विद्यार्थी!!
कोलकाता : कामदुनी दुष्कर्म कांड में बैंकशाल कोर्ट ने छह आरोपियों को दोषी करार दिया, जबकि दो आरोपियों को आरोप मुक्त कर दिया है. बैंकशाल अदालत की न्यायाधीश संचिता सरकार कल सजा का एलान करेंगी. दोषी करार दिए गए छह आरोपियों के नाम सैफुल अली, अमीनूर इस्लाम, अंसार अली, आमिन अली, भोला नस्कर तथा इमानुर इस्लाम हैं जबकि दो आरोपी रफीकुल इस्लाम गाजी व नूर आलम को अदालत ने बेकसूर ठहराया.
घटना के लगभग ढाई वर्ष के बाद यह फैसला आया है. शुक्रवार यानी कल सजा की घोषणा की जायेगी. गौरतलब है कि ढाई वर्ष पहले कामदुनी में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद मृतका के शरीर को नष्ट करने की कोशिश की गयी थी.
मामले पर फैसला सुनाते हुए न्यायाधीश ने कहा कि सैफुल अली, अमीनूर इस्लाम तथा अंसार अली को सर्वोच्च सजा दी जा सकती है. इन पर हत्या, दुष्कर्म, शरीर गायब करना तथा अपराधिक षड़यंत्र के मामले हैं, जबकि अन्य तीन आमिन अली, भोला नस्कर तथा इमानुर इस्लाम को आजीवन कारावास की सजा दी सकती है.