सिर्फ यही नहीं, इन पुलिस के जवानों को अवार्ड 26 जनवरी को नहीं, बल्कि 27 जनवरी को रेड रोड पर आयोजित सरकारी सभा के दौरान दिया जायेगा. इस सरकारी सभा से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खाद्य सुरक्षा कानून के लोकापर्ण के साथ-साथ सबूज साथी सहित राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत सुविधाएं प्रदान करेंगी.
Advertisement
राज्यपाल नहीं, सीएम देंगी पुलिस के जवानों को अवार्ड
कोलकाता. देश के संविधान में बनाये गये नियमों की अनदेखी कर अपने मन की कर सकती हैं. नियम के अनुसार, इंडियन पुलिस अवार्ड व प्रेसिडेंट पुलिस अवार्ड अब तक सिर्फ किसी भी राज्य के राज्यपाल द्वारा पुलिस के जवानों को प्रदान किया जाता है, लेकिन खबर है कि मुख्यमंत्री ने इस परंपरा को तोड़ते हुए […]
कोलकाता. देश के संविधान में बनाये गये नियमों की अनदेखी कर अपने मन की कर सकती हैं. नियम के अनुसार, इंडियन पुलिस अवार्ड व प्रेसिडेंट पुलिस अवार्ड अब तक सिर्फ किसी भी राज्य के राज्यपाल द्वारा पुलिस के जवानों को प्रदान किया जाता है, लेकिन खबर है कि मुख्यमंत्री ने इस परंपरा को तोड़ते हुए राज्य के पुलिस के जवानों को स्वयं पुरस्कृत करने का फैसला किया है.
क्या है नियम : इंडियन पुलिस अवार्ड व प्रेसिंडेंट पुलिस अवार्ड सिर्फ राज्यपाल के हाथों ही प्रदान किया जाता है. जिन-जिन पुलिस के जवानों को अवार्ड प्रदान करना है, इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार व राष्ट्रपति भवन के पास रिपोर्ट पेश की जाती है और उसके बाद राष्ट्रपति इसकी अनुमति प्रदान करते हैं. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन राज्यपाल के हाथों इनको पुरस्कृत किया जाता है. राज्यपाल देश के राष्ट्रपति की ओर से यह अवार्ड प्रदान करते हैं. लेकिन इस बार बंगाल में ऐसा नहीं होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement