जांच में पता चला कि नील का किसी अन्य महिला से अवैध संबंध था. इसके कारण उसके परिवार में झगड़ा होता रहता था. इसके अलावा नील बाजार में काफी ज्यादा कर्ज के बोझ तले भी दबा हुआ था. इन सब कारणों से वह तनाव में रहने लगा था. हालांकि पुलिस नील से पूरी तरह से पूछताछ और डॉक्टरी रिपोर्ट व पर्याप्त सबूत हासिल करने के बाद ही कोई ठोस कदम उठा सकेगी.
Advertisement
अवैध संबंध के कारण मां-बेटों का हुआ कत्ल
कोलकाता : पहले से शादीशुदा होने के बावजूद नील फंसेका का किसी दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध होने के कारण ही उसके परिवार में अक्सर विवाद होता रहता था. इसी से परेशान होकर नील फंसेका ने अपने परिवार के तीनों सदस्यों के कत्ल की साजिश रची थी. शुक्रवार को मौका मिलते ही उसने अपनी […]
कोलकाता : पहले से शादीशुदा होने के बावजूद नील फंसेका का किसी दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध होने के कारण ही उसके परिवार में अक्सर विवाद होता रहता था. इसी से परेशान होकर नील फंसेका ने अपने परिवार के तीनों सदस्यों के कत्ल की साजिश रची थी. शुक्रवार को मौका मिलते ही उसने अपनी पत्नी जशिका फंसेका व दो जुड़वा बेटे डेरेन व जसुआ फंसेका की गला रेत कर हत्या कर दी. करया इलाके के पाम एवेन्यू में ट्रिपल मर्डर मामले में पुलिस की प्राथमिक जांच अब तक इसी स्थिति में पहुंची है.
प्राथमिक जांच के आधार पर कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) देवाशीष बोराल ने बताया कि मां व दो बेटों के सिर पर लोहे के किसी भारी सामान से इतना गहरा प्रहार किया गया है कि उनके सिर के अंदर की हड्डी के कई टुकड़े हो गये हैं. इसके बाद गला रेत कर तीनों की हत्या की गयी.
ज्ञात हो कि करया इलाके के पाम एवेन्यू में एक मकान के तीसरे तल्ले में स्थित फ्लैट में एक महिला व उसके दो बेटों का कत्ल कर दिया गया था. इस घटना में महिला के पति को भी जख्मी हालत में फ्लैट से अस्पताल पहुंचाया गया था. शुरुआत में पति नील फंसेका ने सिर्फ अपनी पत्नी के कत्ल की बात स्वीकारी थी, लेकिन पुलिस ने जांच में यह पाया कि उसके दोनों बेटों की भी हत्या उसी ने की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement