कोलकाता: लाल चंदन की लकड़ी चीन में तस्करी होने के पहले कोलकाता एयरपोर्ट पर कस्टम के अधिकारियों ने पकड़ लिया. बताया जाता है कि 11 चीनी पर्यटक अपने बैग में भर कर उसे चीन के कुनमिंग शहर ले जाने के फिराक में थे. तलाशी के दौरान सभी के बैग से 270 किलोग्राम चंदन की लकड़ी बरामद की गयी.
बरामद लाल चंदन की लकड़ी की कीमत भारत में एक हजार रुपये किलो बतायी गयी है. चीन में इसकी कीमत पांच गुणा ज्यादा है. चीन की करेंसी इयान में 270 किलोग्राम लाल चंदन लकड़ी की कीमत 135 करोड़ रुपये बताया गया है.
हिसाब करने के बाद कस्टम के अधिकारियों में हलचल मच गयी. एयरपोर्ट सूत्र के मुताबिक, चीनी पर्यटक बुधवार रात चंदन की लकड़ी को अपने बैग में भर कर उसे कोलकाता से कूनमिंग ले जा रहे थे. उक्त चंदन की लकड़ी को कहां से लाया गया था, इसकी जांच की जा रही है. चीनी नागरिकों से इस संबंध में पूछताछ की जा रही है. गौरतलब है कि गत सप्ताह कोलकाता एयरपोर्ट पर ली जुवान जंग नाम के एक चीन यात्री को 26 किलो चंदन की लकड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया था.