11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमला: अंजुमन अहले सुन्नातुल जमात का कालियाचक इलाके में तांडव, थाने में लगायी आग, मारपीट

मालदा: जिले के कालियाचक थाना क्षेत्र में एक मजहबी संगठन ने उत्तेजित होकर कालियाचक थाने पर हमला बोल दिया. थाने में उपस्थित पुलिसकर्मियों के साथ मार-पीट करने के साथ-साथ संगठन के लोगों ने रास्ते के किनारे खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. थाना भी फूंक दिया गया. जानकारी के मुताबिक 25-30 चारपहिया गाड़ियों […]

मालदा: जिले के कालियाचक थाना क्षेत्र में एक मजहबी संगठन ने उत्तेजित होकर कालियाचक थाने पर हमला बोल दिया. थाने में उपस्थित पुलिसकर्मियों के साथ मार-पीट करने के साथ-साथ संगठन के लोगों ने रास्ते के किनारे खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. थाना भी फूंक दिया गया. जानकारी के मुताबिक 25-30 चारपहिया गाड़ियों में आग लगा दी गयी.

बड़ी संख्या में साइकिलें और मोटर साइकिलें भी जलायी गयीं. रविवार की सुबह हुई इस घटना के बाद कालियाचक के चौरंगी सहित अन्य कई इलाकों के लोग उत्तेजित हो गये. इस हमले में कालियाचक थाना प्रभारी शुभब्रत घोष सहित पांच पुलिस कर्मचारी घायल हुए हैं. हमलावरों द्वारा चलायी गोली से एक स्थानीय निवासी गोपाल तिवारी (22) भी घायल हुए हैं. घायलों को चिकित्सा के लिये मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस के 15 राउंड फायरिंग करने के बाद भी स्थिति नियंत्रित ना होने पर बीएसएफ के जवानों को उतारा गया. सुबह नौ बजे से दोपहर करीब एक बजे तक कालियाचक पुलिस थाना व आस-पास का चौरंगी व बालियाडांगा इलाका रणक्षेत्र बना रहा. इतने समय तक 34 नंबर राष्ट्रीय राज मार्ग भी अवरुद्ध रहा. साथ ही आस-पास के इलाके के बाजार आदि भी बंद रहे. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को अंजुमन अहले सुन्नातुल जमात नामक एक इस्लामिक संगठन किसी घटना के विरोध में कालियाचक के चौरंगी इलाके में विरोध सभा कर रहा था. सभा के दौरान ही संगठन के कुछ उत्तेजित सदस्यों ने अचानक थाने पर हमला बोल दिया. सभा में एक हजार से ज्यादा लोग शामिल थे. हमलावरों ने शुरुआत में 34 नंबर राष्ट्रीय मार्ग पर चलने वाली गाड़ियों पर ईंट-पत्थर फेंकना शुरू किया. इसके बाद हमलावरों ने कालियाचक थाने में घुसकर आग लगा दी.

कुछ समझने से पहले ही पुलिस अधिकारियों के साथ भी मार पीट शुरू कर दी गयी. आग की वजह से पूरा थाना जल कर राख हो गया. प्राण बचाने के लिये सभी पुलिस कर्मचारी थाना छोड़कर बाहर निकल गये. उक्त इस्लामिक संगठन के एक सदस्य अनारूल हक ने बताया कि एक पुरानी घटने को लेकर संगठन की ओर से एक विरोध सभा का आयोजन किया गया था. सभा के दौरान बहिरागतों की एक रैली ने सभा के बगल से निकलते समय हमला शुरू किया. उन्होंने बताया कि हमलावरों में कोई भी हमारे संगठन का सदस्य नहीं था.

जिला पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि कालियाचक की परिस्थिति दोपहर एक बजे के बाद नियंत्रित हुई. पुलिस की कई गाड़िया जल कर राख होने के साथ कालियाचक पुलिस थाने का एक हिस्सा पूरी तरह से जल चुका है. अनेक महत्वपूर्ण फाइलें राख हो चुकी हैं. कई पुलिसकर्मियों के घायल होने के साथ-साथ स्थानीय लोग भी घायल हुए हैं. पुलिस अधीक्षक ने गोली चलने की बात स्वीकार नहीं की है. उन्होंने कहा कि पूरे विषय को लेकर जांच शुरू हो चुकी है, आरोपियों को कानून के तहत सजा दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें