बड़ी संख्या में साइकिलें और मोटर साइकिलें भी जलायी गयीं. रविवार की सुबह हुई इस घटना के बाद कालियाचक के चौरंगी सहित अन्य कई इलाकों के लोग उत्तेजित हो गये. इस हमले में कालियाचक थाना प्रभारी शुभब्रत घोष सहित पांच पुलिस कर्मचारी घायल हुए हैं. हमलावरों द्वारा चलायी गोली से एक स्थानीय निवासी गोपाल तिवारी (22) भी घायल हुए हैं. घायलों को चिकित्सा के लिये मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
कुछ समझने से पहले ही पुलिस अधिकारियों के साथ भी मार पीट शुरू कर दी गयी. आग की वजह से पूरा थाना जल कर राख हो गया. प्राण बचाने के लिये सभी पुलिस कर्मचारी थाना छोड़कर बाहर निकल गये. उक्त इस्लामिक संगठन के एक सदस्य अनारूल हक ने बताया कि एक पुरानी घटने को लेकर संगठन की ओर से एक विरोध सभा का आयोजन किया गया था. सभा के दौरान बहिरागतों की एक रैली ने सभा के बगल से निकलते समय हमला शुरू किया. उन्होंने बताया कि हमलावरों में कोई भी हमारे संगठन का सदस्य नहीं था.
जिला पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि कालियाचक की परिस्थिति दोपहर एक बजे के बाद नियंत्रित हुई. पुलिस की कई गाड़िया जल कर राख होने के साथ कालियाचक पुलिस थाने का एक हिस्सा पूरी तरह से जल चुका है. अनेक महत्वपूर्ण फाइलें राख हो चुकी हैं. कई पुलिसकर्मियों के घायल होने के साथ-साथ स्थानीय लोग भी घायल हुए हैं. पुलिस अधीक्षक ने गोली चलने की बात स्वीकार नहीं की है. उन्होंने कहा कि पूरे विषय को लेकर जांच शुरू हो चुकी है, आरोपियों को कानून के तहत सजा दी जायेगी.