Advertisement
दो मंत्रियों को दी चेतावनी
पार्टी में गुटबाजी बंद करने के लिए ममता का आदेश कोलकाता : इस वर्ष होनेवाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के भीतर गुटबाजी तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी को सर्वाधिक परेशान कर रही है. इससे निबटने के लिए हर शनिवार को अपने कालीघाट स्थित आवास पर जिलावार नेताओं के साथ वह बैठक कर रही हैं. शनिवार […]
पार्टी में गुटबाजी बंद करने के लिए ममता का आदेश
कोलकाता : इस वर्ष होनेवाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के भीतर गुटबाजी तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी को सर्वाधिक परेशान कर रही है. इससे निबटने के लिए हर शनिवार को अपने कालीघाट स्थित आवास पर जिलावार नेताओं के साथ वह बैठक कर रही हैं. शनिवार को हावड़ा के नेताओं के साथ उन्होंने बातचीत की. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी के भीतर गुटबाजी के लिए उन्होंने नेताओं को सतर्क किया है. पता चला है कि कृषि विपणन मंत्री अरूप राय और सिंचाई मंत्री राजीव बंद्योपाध्याय को इसके लिए उन्होंने सतर्क किया है.
बैठक के बाद मंत्री फिरहाद हकीम ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि विधानसभा चुनाव में हावड़ा की सभी सीटों को जीतने का आह्वान ममता ने किया है. इसके लिए जिला नेतृत्व को पूरी ताकत लगाने के लिए कहा गया है. श्री हकीम ने कहा कि आगामी पांच तारीख को वोटर लिस्ट निकलेगी. किसी भी वोटर का नाम सूची से न कटे इसके लिए विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. ममता बनर्जी ने पार्टी के नेताअों को आम जनता तक पहुंचने व राज्य सरकार के विकास कार्यों को बताने के लिए भी निर्देश दिया है.
फिर सत्ता में आयेगी तृणमूल : मुकुल
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद मुकुल राय ने शनिवार को एक बार फिर कहा कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में में दो-तिहाई से अधिक सीटों के साथ बहुमत प्राप्त करेगी. उल्लेखनीय है कि श्री राय ने शुक्रवार को तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के साथ उनके कालीघाट स्थित आवास पर बातचीत की थी. श्री राय ने कहा कि बंगाल में बदलाव का रास्ता ममता बनर्जी ने लाया. चुनाव आ रहे हैं. लिहाजा उनके साथ विस्तृत चर्चा हुई है.
तृणमूल बंगाल में दो-तिहाई से अधिक सीटों के साथ सत्ता में आयेगी. गौरतलब है कि पिछले करीब नौ महीने से पार्टी में दरकिनार कर दिये गये मुकुल राय एक बार फिर पार्टी की मुख्यधारा में शामिल हो गये हैं. शनिवार को कांचरापाड़ा में अपने घर में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि ममता के साथ बात करके वह खुश हैं. श्री राय ने फिर कहा कि वह तृणमूल सांसद हैं. कई आंदोलनों में ममता के साथ थे. उनसे मुलाकात करने के लिए ही वह गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement