कोलकाता: द कलकत्ता ट्रामवेज कंपनी लिमिटेड (सीटीसी) के चेयरमैन पद से शांतिलाल जैन को हटा दिया गया. परिवहन मंत्री मदन मित्र इसके नये चेयरमैन व परिवहन सचिव अलापन बंद्योपाध्याय को डिप्टी चेयरमैन बनाया गया है.
बाद में श्री जैन ने परिवहन मंत्री मदन मित्र के खिलाफ मोरचा खोलते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा, जिसमें मंत्री पर असहयोग करने व बिना उनकी सूचना के निर्णय लेने का आरोप लगाया. श्री जैन ने पत्र में कहा है कि चेयरमैन बनाये जाने के बाद उन्होंने अपना पूरा समय सीटीसी को दिया.
एक सैनिक की तरह निर्देशों को माना. बिना किसी पारिश्रमिक के उन्होंने इस पद का निर्वाह किया. फिर भी पिछले कुछ माह से विभाग ने बिना उनकी सलाह व जानकारी के निर्णय लिया और उन्हें अंधकार में रखा गया. उन्होंने अपने इस्तीफे की पेशकश भी की है.