तत्काल तिलजला थाने के अलावा लालबाजार के होमेसाइड विभाग की टीम वहां पहुंची तो देखा, युवक का हाथ और पांव बेल्ट व नारियल की रस्सी से बंधा था. शरीर में चोट के कोई निशान नहीं थे, लेकिन सिर के पिछले हिस्से में चोट को निशान मिले है. अचेत हालत में उसे तुरंत चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया गया.
वहां चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया. आसपास के लोगों ने उस युवक की शिनाख्त केल्विन अल्फ्रेड डिसिल्वा के तौर पर की. वह पिकनिक गार्डेन रोड का रहने वाला था. इसके बाद तिलजला थाने की पुलिस ने उसके घरवालों से संपर्क किया. घरवालों ने बताया कि केल्विन अल्फ्रेड डिसिल्वा को नशे की काफी बुरी लत लगी हुई थी. छह महीने पहले उसे नशा सुधार गृह में भेजा गया था. इसी महीने 22 दिसंबर को वह घर लौटा था. शनिवार शाम पार्क स्ट्रीट जाने की बात कहकर वह घर से निकला था. इसके बाद अंतिम बार उससे शाम 8.30 बजे के करीब संपर्क हो सका था. उसके बाद से उसका फोन भी बंद था. घरवाले इस जानकारी के बाद से ही उसकी तलाश कर रहे थे. शव की प्राथमिक जांच के बाद चिकित्सकों का कहना है कि हत्या में तीन से चार युवक शामिल थे.
इसके अलावा गला घोंट कर युवक का कत्ल किया गया होगा, लेकिन गला घोटकर हत्या करने पर जो संकेत शरीर में मिलते है, वह भी शरीर से पूरे नहीं मिले है. इसके कारण हत्या की असली वजह का पता नहीं चल सका है. इस घटना के बाद उसके भाई एल्बर्ट जॉन खारे ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की शिकायत तिलजला थाने में दर्ज करायी है. इस घटना के सभी पहलुअों की प्राथमिक जांच में पुलिस को अनुमान है कि नशे के कारण ही किसी से उलझने में तीन से ज्यादा युवकों ने मिलकर इसकी हत्या की होगी. फिलहाल कातिलों की तलाश की जा रही है. इस घटना के बाद से इलाके में रोष व्याप्त है.