20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज सीएम आवास जा सकते हैं मुकुल

कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शनिवार को कालीघाट में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास पर जा सकते हैं. कालीघाट में वह करीब एक वर्ष के बाद पहुंचेंगे. उल्लेखनीय है कि सारधा घोटाले में सीबीअाइ की पूछताछ के बाद से ही मुकुल राय की तृणमूल आलाकमान से दूरियां बढ़ गयी थीं. मुकुल को पार्टी के […]

कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शनिवार को कालीघाट में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास पर जा सकते हैं. कालीघाट में वह करीब एक वर्ष के बाद पहुंचेंगे. उल्लेखनीय है कि सारधा घोटाले में सीबीअाइ की पूछताछ के बाद से ही मुकुल राय की तृणमूल आलाकमान से दूरियां बढ़ गयी थीं. मुकुल को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया गया था. पार्टी में वह बिल्कुल अलग-थलग पड़ गये थे. उनके नयी पार्टी बनाने की अटकलें भी लगने लगी थीं. हालांकि हाल में संसद के सेंट्रल हॉल में ममता व मुकुल की मुलाकात के बाद हालात फिर बदल गये.

तृणमूल प्रतिनिधियों के एक दल के साथ वह केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री नजमा हेपतुल्ला के पास भी ज्ञापन देने पहुंचे थे. एक बार फिर से वह पार्टी की गतिविधियों व मुख्यधारा में शामिल हो गये.

पिछले कुछ हफ्तों से तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी हर शनिवार को जिलावार बैठक कर रही हैं. इन बैठकों में संबंधित जिले के तृणमूल नेता, विधायक आदि पहुंचते हैं. अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले पार्टी को मजबूत करने की दिशा में इन बैठकों का आयोजन हो रहा है. इनमें ममता पार्टी के नेताओं को जरूरी निर्देश दे रही हैं. अब 26 दिसंबर को उत्तर 24 परगना जिला की बैठक है. इस बैठक में मुकुल राय के भी शामिल होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें