कोलकाता. राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए आखिरकार केंद्र सरकार ने वित्तीय मदद देने का फैसला किया है. इस संबंध में सोमवार को गृह मंत्रालय ने राज्य के वित्त मंत्री से संपर्क साधा है और राज्य को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए 1104 करोड़ रुपये देने का प्रस्ताव दिया.
जानकारी के अनुसार, राज्य के बाढ़ प्रभावित 12 जिलों के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कई बार केंद्र सरकार से फंड की मांग कर चुकी हैं. उन्होंने स्वयं कई बार दिल्ली का दौरा किया और यहां तक कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मांग पर ध्यान देते हुए केंद्र सरकार ने राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मुआवजा के लिए 1104 करोड़ रुपये आवंटित करने का फैसला किया है. हालांकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्राें के लिए 22 हजार करोड़ रुपये की मांग की थी, लेेकिन केंद्र ने मुआवजे के तौर पर मात्र 1104 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है.