कोलकाता: सारधा घोटाले की सीबीआइ जांच की मांग करते हुए कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि लोगों को जानकारी मिलनी चाहिए कि इस मामले में पैसे किन लोगों को मिले.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य ने रानी रासमणि रोड पर एक रैली में कहा,‘ सिर्फ सीबीआइ जांच से ही सारधा घोटाले की सच्चाई सामने आ सकती है. इस प्रकार के बड़े घोटाले की जांच सिर्फ सीबीआइ ही कर सकती है.’ उन्होंने कहा, ‘बंगाल के लोगों को यह जानकारी मिलनी चाहिए कि सारधा समूह की गड़बड़ी वाला पैसा किसे मिला. तृणमूल कांग्रेस सांसद कुणाल घोष को गिरफ्तार किया गया है और कई सवाल हैं जिनका जवाब तृणमूल कांग्रेस को देना है.’
चिटफंड कांड को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भूमिका पर सवाल खड़े करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आखिर क्या वजह है कि तृणमूल इस घोटाले की जांच सीबीआइ से कराने से कतरा रही है? उन्होंने कहा कि सारधा मामले में कई नामों का खुलासा हुआ है जिसमें तृणमूल कांग्रेस के मंत्रियों और सांसदों सहित शीर्ष स्तर के नेताओं के नाम शामिल हैं. सीबीआइ जांच से पूरा मामला साफ हो पायेगा.