कोलकाता: जेसप कारखाने में उत्पादन क्षमता सामान्य रखने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. कारखाने के उत्पादन पर नजर रखने के लिए राज्य सरकार ने यहां 12 सदस्यीय कमेटी का गठन करने का फैसला किया है. यह जानकारी शुक्रवार को राज्य के श्रम मंत्री पुर्णेदु बसु ने दी.
रखी जायेगी उत्पादन पर नजर : मंत्री बताया कि इस कमेटी में कारखाने के पंजीकृत यूनियन के छह व प्रबंधन के छह प्रतिनिधि रहेंगे, जो यहां के उत्पादन पर हमेशा नजर रखेंगे. इसके बाद भी अगर कारखाने में कोई समस्या होती है, तो उसका समाधान करने के लिए राज्य सरकार तैयार है.
इस बीच, राज्य सरकार के दबाव में आकर आखिरकार जेसप प्रबंधन ने कारखाने को बंद करने का फैसला वापस ले लिया है. राज्य सरकार की ओर से पत्र देकर इसकी जानकारी दे दी गयी है.
गौरतलब है कि 18 नवंबर को जेसप की समस्या के समाधान के लिए उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी के नेतृत्व में त्रिपक्षीय बैठक हुई थी. बैठक के बाद उद्योग मंत्री ने दावा किया था कि प्रबंधन जल्द ही कारखाने को बंद करने का फैसला वापस ले लेगा और यहां फिर से उत्पादन शुरू होगा.