कोलकाता : इंडियन इंस्टीटय़ूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (आइआइएफटी), कोलकाता की प्रवेश परीक्षा 24 नवंबर को होगी. इंटरनेशनल बिजनेस में एमबीए (एमबीए इन आइबी) की प्रवेश परीक्षा चार भाग में ली जायेगी.
परीक्षा पैटर्न : सवाल मल्टिपल च्वाइस प्रकार के होंगे, जिनमें पहले दो वर्गो में इंग्लिश कंप्रिहेंशन होगा. दूसरे वर्ग में लॉजिकल रिजनिंग व डाटा इंटरप्रिटेशन और जेनरल अवेयरनेस रहेंगे. परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए 666.्रा3.ी4ि.्रल्ल वेबसाइट देखें.