11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा के सत्ता में आने के बाद से देश में महंगाई बढ़ी : भाकपा

कोलकाता. भाजपा नीत केंद्र सरकार की नीति देशवासियों के हित में नहीं है. महंगाई, बेरोजगारी जैसी समस्याएं बढ़ती जा रही हैं, तो दूसरी ओर असहिष्णुता के माहौल को भी बढ़ावा मिलने लगा है. धर्म के नाम पर लोगों को बांटने की कोशिश जारी है. यह आरोप भाकपा के महासचिव एस सुधाकर रेड्डी ने लगाया. वे […]

कोलकाता. भाजपा नीत केंद्र सरकार की नीति देशवासियों के हित में नहीं है. महंगाई, बेरोजगारी जैसी समस्याएं बढ़ती जा रही हैं, तो दूसरी ओर असहिष्णुता के माहौल को भी बढ़ावा मिलने लगा है. धर्म के नाम पर लोगों को बांटने की कोशिश जारी है. यह आरोप भाकपा के महासचिव एस सुधाकर रेड्डी ने लगाया. वे रविवार को महानगर के शहीद मिनार मैदान में भाकपा द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

इस मौके पर भाकपा के राज्य सचिव प्रबोध पांडा, आला नेता गुरुदास दासगुप्ता, मंजू कुमार समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए रेड्डी ने आरोप लगाया कि अमेरिका में छोटी बात भी हो जाती है तो वे ट्वीट करते हैं लेकिन देश में होने वाली बड़ी और अप्रिय घटनाओं के बारे में उनकी चुप्पी की बात समझ में नहीं आती है. भाजपा देश में काला धन वापस लाने की बात कह सत्ता में आयी, लेकिन एक रुपया काला धन शायद ही वापस आया होगा.

आरोप के अनुसार भाजपा सरकार के केंद्र में रहने के दौरान देश में महंगाई बढ़ी है. कारपोरेट कंपनियों को कई प्रकार की सब्सिडी देकर लाभ पहुंचाया जा रहा है, लेकिन आम लोगों पर दबाव बनाया जा रहा है.
खाद्य सामग्रियों के दाम आसमान छू रहे हैं. खानपान के नाम पर देश के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. साम्राज्यवाद और सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने वाली शक्तियों को बल मिल रहा है. यदि भाजपा सरकार इसे अच्छे दिन की शुरुआत मान रही है तो शायद ही लोगों को ऐसे अच्छे दिन चाहिए होंगे. रेड्डी ने राज्य की तृणमूल सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि परिवर्तन का नारा लगाकर तृणमूल सत्ता में आयी. परिवर्तन तो हुआ है जैसे राज्य में महिलाओं पर होने वाले आपराधिक मामले बढ़े हैं. किसानों और श्रमिक वर्ग की हालत दयनीय होती जा रही है. नये कल कारखाने की स्थापना की बात छोड़ दीजिए मौजूदा जूट मिलें और कारखाने भी बंद हो रहे हैं. बेरोजगारी के साथ ही भ्रष्टाचार भी बढ़ा है.

बंगाल के लोगों ने शायद ही ऐसे परिवर्तन की कल्पना की होगी. भाकपा की ओर से राज्य में वामपंथी नेताओं व कार्यकर्ताओं पर होने वाले हमले की कड़ी निंदा की गयी है. रेड्डी ने साम्राज्यवादी-पूंजीवाद, सांप्रदायिक शक्तियों समेत उपरोक्त समस्याओं और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ तमाम वामपंथी ताकतों को एकजुट होने का आह्वान किया है.
ध्यान रहे कि भाकपा की 90 वीं स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राज्यभर में पार्टी की ओर से विभिन्न कार्यसूची का पालन व आंदोलन किये जायेंगे. इसकी शुरुआत रविवार को महानगर की जनसभा से शुरू हुई. पार्टी द्वारा राज्यभर मेें चलायी जाने वाली कार्यसूची 26 दिसंबर तक चलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें