19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिसवाला बन कर रंगदारी मांगता था टैक्सी चालक

कोलकाता. खुद को पुलिसवाला बता कर दो युवकों की पिटाई कर एक की जेब से 3200 रुपये छीन कर भागने के आरोप में तिलजला थाने की पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम मनीष राय (29) व ऋषभ रॉय (19) है. इनमें से ऋषभ पेशे से टैक्सी चालक है, और […]

कोलकाता. खुद को पुलिसवाला बता कर दो युवकों की पिटाई कर एक की जेब से 3200 रुपये छीन कर भागने के आरोप में तिलजला थाने की पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम मनीष राय (29) व ऋषभ रॉय (19) है. इनमें से ऋषभ पेशे से टैक्सी चालक है, और इलाके के एक स्कूल में कक्षा नौ में पढ़ाई भी करता है.

जबकि दूसरा युवक मर्बल बेचने का धंधा करता है. दोनों तिलजला रोड के रहनेवाले हैं. इस गिरोह के चार सदस्यों के खिलाफ मोहम्मद इफ्तेकार (30) नामक पीड़ित युवक ने तिलजला थाने में शिकायत दर्ज करायी थी, जिसके बाद पुलिस ने चार में से दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. शिकायत में पीड़ित युवक मोहम्मद इफ्तेकार ने तिलजला थाने की पुलिस को बताया कि 29 नवंबर को वह अपने एक साथी के साथ घर के करीब कुस्ठिया रोड में देर रात 1.30 बजे के करीब बातें कर रहा था.

अचानक चार युवक बिना किसी बर्दी के पुलिस लिखी गाड़ी में वहां आये और उन दोनों को अपराधी बता कर वहां खड़े होकर किसी नये अपराध की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए उनके साथ मारपीट करने लगे. चारों का परिचय पूछने पर उन लोगों ने खुद को स्थानीय थाने का पुलिसवाला बताया और स्पेशल रेड में बिना वर्दी के निकलने की जानकारी दी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक शिकायत में मोहम्मद इफ्तेकार ने बताया कि उसके साथ मारपीट करने के बीच एक युवक ने उससे कहा : तुम्हें पता नहीं कि पुलिसवाले को रुपये देना होता है. यह कहते हुए एक युवक ने उसकी जेब में हाथ डाला और 3200 रुपये निकाल लिये और आराम से चलते बने.

दो दिन तक उदास रहने के बाद उसने इलाके के कुछ लोगों से इसके बारे में बताया, तो लोगों ने तिलजला थाने में जाकर उस पुलिसवाले से फिर से मिलने का सुझाव दिया. पुलिस को पीड़ित युवक ने बताया कि थाने में जाने पर उस शक्ल का कोई भी पुलिसवाला मौजूद नहीं होने की जानकारी मिली. इसके बाद उसने अज्ञात युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी. इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने पुख्ता सबूत के आधार पर चार में से मनीष राॅय और ऋषभ रॉय नामक दो फर्जी पुलिसवाले को गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों से पूछताछ के बाद अन्य फरार आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें