Advertisement
हावड़ा-टाटानगर के बीच एसी सुपरफास्ट स्पेशल
यात्रियों की भीड़ से निबटने के लिए दपूरे ने उठाया कदम कोलकाता : दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से शीत ऋतु में यात्रियों की भीड़ से निबटने के लिए हावड़ा-टाटानगर-हावड़ा के बीच सप्ताह में दो बार सुपरफास्ट एसी एक्सप्रेस ट्रेन चलायी जायेगी. यह ट्रेन आठ से 30 दिसंबर के बीच चलेगी. दक्षिण पूर्व रेलवे के […]
यात्रियों की भीड़ से निबटने के लिए दपूरे ने उठाया कदम
कोलकाता : दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से शीत ऋतु में यात्रियों की भीड़ से निबटने के लिए हावड़ा-टाटानगर-हावड़ा के बीच सप्ताह में दो बार सुपरफास्ट एसी एक्सप्रेस ट्रेन चलायी जायेगी. यह ट्रेन आठ से 30 दिसंबर के बीच चलेगी.
दक्षिण पूर्व रेलवे के मुताबिक, इस एक महीने में यदि यात्रियों की भीड़ ठीक-ठाक रहती है, तो इसे स्थायी तौर पर चलाया जायेगा. फिलहाल 02813 हावड़ा-टाटानगर बाई वीकली सुपरफास्ट एसी स्पेशल हावड़ा से आठ से 30 दिसंबर के बीच हर मंगलवार और शुक्रवार को रात 7.20 बजे रवाना होगी और उसी दिन रात 11.15 बजे टाटानगर पहुंच जायेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 02814 सुपरफास्ट एसी स्पेशल टाटानगर से हर बुधवार और शुक्रवार को सुबह 6.55 बजे रवाना होगी और हावड़ा में उसी दिन सुबह 10.50 बजे पहुंच जायेगी.
पूरी तरह एसी सुपरफास्ट स्पेशल में सात एसी चेयर कार व एक फर्स्ट एसी चेयर कोच होंगे. यह ट्रेन खड़गपुर, झाड़ग्राम, चाकुलिया और घाटशिला में दोनों दिशा में रुकेगी. डाउन में यह सांतरागाछी में भी रुकेगी. दपूरे के सीपीआरओ संजय घोष ने बताया कि इस ट्रेन को स्थायी किया जा सकता है, बशर्ते इसमें यात्रियों की संख्या ठीक हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement