Advertisement
विधाननगर के बार में डांस पर रोक के खिलाफ याचिका
कोलकाता : विधाननगर में मौजूद बारों में बार बालाओं के डांस को बंद करने के लिए विधाननगर कमिश्नरेट द्वारा गत अगस्त महीने में दिये गये नोटिस को चुनौती देते हुए कलकत्ता हाइकोर्ट में वेस्ट बंगाल फॉरेन लिकर्स सीएस ऑफ ऑन शॉप एंड होटल्स अॉनर्स एसोसिएशन की ओर से याचिका दायर की गयी है. एसोसिएशन के […]
कोलकाता : विधाननगर में मौजूद बारों में बार बालाओं के डांस को बंद करने के लिए विधाननगर कमिश्नरेट द्वारा गत अगस्त महीने में दिये गये नोटिस को चुनौती देते हुए कलकत्ता हाइकोर्ट में वेस्ट बंगाल फॉरेन लिकर्स सीएस ऑफ ऑन शॉप एंड होटल्स अॉनर्स एसोसिएशन की ओर से याचिका दायर की गयी है.
एसोसिएशन के वकील रूद्रदीप्त नंदी ने बताया कि इससे पहले न्यायाधीश अरिजीत बनर्जी ने पुलिस के ऐसे किसी अख्तियार पर सवाल उठाया था और एक्साइज विभाग को जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा था. पूजा अवकाशकालीन सैदुल्ला मुंशी की खंडपीठ में एक्साइज विभाग ने बताया कि विधाननगर कमिश्नरेट द्वारा नोटिस देने के वजह से वह इन बारों में डांस का लाइसेंस नहीं दे सकते.
हालांकि खंडपीठ ने एक्साइज विभाग की दलील को नहीं माना और डांस को मंजूरी देते हुए सुुप्रीम कोर्ट के निर्देश को मानने के लिए कहा था. यह मामला न्यायाधीश दीपंकर दत्त की अदालत में पहुंचा. बुधवार को अदालत में राज्य सरकार की ओर से 23 सूत्री प्रस्ताव दिया गया. इसमें रुपये न उड़ाने, सीसीटीवी कैमरा लगाने सहित अन्य प्रस्ताव शामिल थे. सात दिसंबर को मामले की फिर से सुनवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement