कोलकाता: ट्रक चालक व खलासी को हथियार दिखा कर मैदा से भरा ट्रक लेकर भाग रहे लुटेरों का पीछा कर हेस्टिंग्स थाने की पुलिस ने चार बदमाशों को दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम रंजीत महतो, तबरेक जमाद्दार उर्फ तारक, मोहम्मद अकरम व शेखर राय बताये गये हैं. सभी पोर्ट क्षेत्र के रहनेवाले है. इनकी उम्र 18 से 22 वर्ष के बीच है. उनके पास से रिवाल्वर जब्त हुआ है. सभी को शुक्रवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया जायेगा.
कब घटी घटना
ट्रक चालक धूप नारायण राय ने हेस्टिंग्स थाने के अधिकारियों को बताया कि डानकुनी से ट्रक में मैदा लोड कर वह खिदिरपुर के बाबू बाजार की तरफ जा रहा था. अलीपुर चिड़ियाघर के समीप जिरत ब्रिज के पास वह ट्रक को साइड कर आराम कर रहा था.
अचानक हथियार से लैस छह बदमाश पास आये और रुपये मांगने लगे. उसने 800 रुपये बदमाशों को दिये. इसके बाद वे सभी उसे रिवाल्वर दिखा कर ट्रक में चढ़ गये. वे ट्रक धुलागढ़ की तरफ ले गये. लेकिन वहां मैदा नहीं बेच पाये. वहां से मटियाबुर्ज लौटने के दौरान अलीपुर ब्रिज के पास मौका मिलते ही ट्रक चालक ने शोर मचाया. वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने ट्रक का पीछा कर चार बदमाशों को दबोच लिया.