14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूर्ति लूटे जाने से जैन समाज में रोष

कोलकाता/जमुई. जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जन्मस्थली के रूप में विख्यात जमुई के सिकंदरा स्थित क्षत्रियकुंड लछुआड़ से शुक्रवार रात हथियार से लैस नकाबपोश अपराधियों ने भगवान महावीर की 2600 साल पुरानी प्रतिमा लूट ली. इससे जैन समाज में भारी रोष है. समाज ने लुटेरों को ढूंढ निकालने और मूर्ति को […]

कोलकाता/जमुई. जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जन्मस्थली के रूप में विख्यात जमुई के सिकंदरा स्थित क्षत्रियकुंड लछुआड़ से शुक्रवार रात हथियार से लैस नकाबपोश अपराधियों ने भगवान महावीर की 2600 साल पुरानी प्रतिमा लूट ली. इससे जैन समाज में भारी रोष है. समाज ने लुटेरों को ढूंढ निकालने और मूर्ति को बरामद करने की मांग की है. मंदिर को चलाने वाली संस्था, जैन श्वेताम्बर सोसाइटी के ट्रस्टी राजकुमार बोथरा ने बताया कि बीती रात करीब एक बजे लगभग 15 हथियारबंद बदमाश मंदिर में पहुंचे और पुजारी व दरवान को कमरे में बंद कर दिया.

अपराधी मंदिर से बेशकीमती मूर्ति लेकर फरार गये. श्री बोथरा ने आशंका जतायी है कि मूर्ति के एंटीक वैल्यू की वजह से इसे लूटा गया गया है. सोसाइटी के अध्यक्ष कमल सिंह रामपुरिया मंदिर में पहुंच गये हैं. मूर्ति की बरामदगी के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. देश भर का जैन समाज इस घटना से स्तब्ध है.

हमारे जमुई संवाददाता के अनुसार आधी रात के बाद बोलेरो से आये डेढ़ दर्जन अपराधी मंदिर की चहारदीवारी फांदकर अंदर घुसे. हथियार के बल पर वहां मौजूद तीन रात्रि प्रहरी को बंधक बना लिया. सरिया व लोहे के रॉड से भगवान महावीर की अति प्राचीन स्थापित प्रतिमा को उखाड़ लिया. प्रतिमा उखाड़ने के बाद सभी अपराधी मंदिर परिसर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर प्रतिमा को ले कर चलते बने.

वारदात के बाद मंदिर में मौजूद रात्रि प्रहरी जेठू सोरेन, देना हेंब्रम और विमल मुर्मू ने तकरीबन चार बजे लूट की सूचना जैन श्वेतांबर सोसायटी लछुआड़ के प्रबंधक महेश्वर मिश्रा को दिया. मंदिर समिति की ओर से इसकी जानकारी पुिलस को दी गयी. इसके बाद सिकंदरा थानाध्यक्ष विवेक भारती, खैरा के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रजेश दूबे व चंद्रदीप थानाध्यक्ष संजय विश्वास घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी. सूचना पाते ही एसपी व डीएसपी ने भी मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा िलया. पुलिस ने फेंकी हुई दो प्रतिमाओं को बरामद कर लिया है. यह दोनों मूिर्तयां जन्मस्थल में भगवान महावीर की मुख्य प्रतिमा के साथ रखी होती हैं.

जैन श्वेतांबर सोसाइटी लछुआड़ द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, भगवान महावीर स्वामी के जीवनकाल में ही प्रतिमा का निर्माण 2600 वर्ष पूर्व उनके भाई नंदीवर्द्धन द्वारा करवाया गया था. वहीं, कसौटी पत्थर से निर्मित भगवान महावीर स्वामी के ध्यान मुद्रा की तकरीबन चार फीट ऊंची प्रतिमा की कीमत करोड़ों में बतायी जा रही है. वारदात के बाद पुलिस मूर्ति को बरामद करने के प्रयास में जुटी हुई है. एसपी जयंतकांत ने कहा अपराधियों की धरपकड़ को लेकर गििरडीह, नवादा व जमुई जिले की सीमा को सील कर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जन्मस्थान आनेवाले जैन तीर्थयात्रियों को पूरी सुरक्षा मुहैया कराने आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि आस्था के साथ खिलवाड़ करनेवाले को बख्शा नहीं जायेगा. जल्द ही मूर्ति को बरामद कर अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें