कोलकाता: सॉल्टलेक में एक वृद्धा ने अपने बेटे के हाथ की नस काट कर हत्या करने के बाद स्वयं भी खुदकुशी करने का प्रयास किया. अस्पताल ले जाने पर बेटे राज कौशिक नारायण चौधरी (45) की मौत हो गयी, जबकि मां उमा चौधरी (75) को गंभीर हालत में विधाननगर महकमा अस्पताल में भरती कराया गया है. यह घटना मंगलवार सुबह 10 बजे सॉल्टलेक के सुकांत नगर इलाके में हुई.
पुलिस ने बताया कि मां और बेटा दोनों मानसिक रोगी थे. सुबह 10 बजे मां ने बेटे के हाथ की नस काट दी. इसके बाद उसने अपने हाथ की नस भी काट कर खुदकुशी करने का प्रयास किया.
स्थानीय लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां बेटे की मौत हो गयी, जबकि मां का इलाज जारी है. उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है. विधानगर दक्षिण थाने में घटना की शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. वहीं, इस घटना से लोग सहमे हुए हैं. जांच जारी है.