सीबीआइ दफ्तर आने के बारे में पुख्ता जानकारी शंकुदेव को गुरुवार शाम तक सीबीआइ अधिकारियों को देने को कहा गया था. सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक, शाम तक कोई जवाब नहीं मिलने पर सीबीआइ की तरफ से शंकुदेव को फोन किया गया. शुक्रवार को वह पूछताछ के िलए हाजिर हो रहे हैं या नहीं, इसकी जानकारी उनसे ली गयी. बताया जा रहा है कि शंकुदेव ने अपना जवाब सीबीआइ अधिकारियों को दे दिया है. सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक, सबूत हाथ लगने के बाद पूछताछ के िलए शंकुदेव को सीबीआइ दफ्तर बुलाया गया है.
Advertisement
शंकुदेव पंडा को पूछताछ के लिए बुलाया
कोलकाता: िवधानसभा चुनाव से पहले सारधा मामले में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं पर शिकंजा कसता जा रहा है. जहां एक तरफ जांच एजेंसी सारधा मामले को राज्य से बाहर ले जाना चाहती है, वहीं आरोपी नेताओं से पूछताछ की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. तृणमूल छात्र परिषद के पूर्व अध्यक्ष शंकुदेव पंडा को शुक्रवार […]
कोलकाता: िवधानसभा चुनाव से पहले सारधा मामले में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं पर शिकंजा कसता जा रहा है. जहां एक तरफ जांच एजेंसी सारधा मामले को राज्य से बाहर ले जाना चाहती है, वहीं आरोपी नेताओं से पूछताछ की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. तृणमूल छात्र परिषद के पूर्व अध्यक्ष शंकुदेव पंडा को शुक्रवार को पूछताछ के िलए सीबीआइ दफ्तर बुलाया गया है.
लालबाजार को पत्र देगी सीबीआइ: सारधा मामले में सीबीआइ कोलकाता पुिलस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) को पत्र देकर महानगर के िवभिन्न थानों में दर्ज मुकदमों की जांच की प्रगति रिपोर्ट मांगेगी.
इनसे हो सकती है पूछताछ
अभिनेता व सांसद, ऊंची कीमत पर न्यूजप्रिंट बेचने वाले राज्यसभा सांसद, तृणमूल कांग्रेस के करीबी एक प्रमुख उद्योगपति, सारधा के निदेशक मंडल में शामिल एक मंत्री का बेटा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement