13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान की ‘सपना’ की हुई हर्ट सर्जरी

कोलकाता: भारत व पाकिस्तान के रिश्ते चाहे जैसे भी हो, लेकिन जब शांति और चिकित्सा की बात हो, तो सारी कड़वाहट मिट जाती है. पाकिस्तान के सिंध प्रांत की चार वर्षीय लड़की, ‘सपना’ का कोलकाता के मुकुंदपुर स्थित आरएल टैगोर हॉस्पिटल (आरटीआइआइसीएस) में सफलतापूर्वक हर्ट सर्जरी हुई, जब वह दो साल की थी, तभी डॉक्टरों […]

कोलकाता: भारत व पाकिस्तान के रिश्ते चाहे जैसे भी हो, लेकिन जब शांति और चिकित्सा की बात हो, तो सारी कड़वाहट मिट जाती है. पाकिस्तान के सिंध प्रांत की चार वर्षीय लड़की, ‘सपना’ का कोलकाता के मुकुंदपुर स्थित आरएल टैगोर हॉस्पिटल (आरटीआइआइसीएस) में सफलतापूर्वक हर्ट सर्जरी हुई, जब वह दो साल की थी, तभी डॉक्टरों को उसके हृदय (सीएसडी-वेंट्रिक्यूलर सेप्टल डिफेक्ट) का पता चला.
बच्चों में यह बीमारी आम है. डॉक्टरों ने उनके पिता भोरा संतोष को सलाह दी थी कि उम्र के साथ यह समस्या मिट जायेगी. इसमें कुछ ज्यादा इलाज नहीं करना है. वह अपनी बेटी को शिक्षक बनाना चाहते हैं, लेकिन जैसे-जैसे बच्ची की उम्र बढ़ती जा रही थी. समस्या भी बढ़ रही थी. प्राय: ही किसी ने किसी समस्या के लिए उसे डॉक्टरों के पास जाना होता तथा डॉक्टर उन्हें दवा दे देते, लेकिन उसके पिता काफी चिंतित थे और वह चाहते थे कि उनकी बच्ची का अच्छे से इलाज हो, लेकिन पाकिस्तान में हृदय रोग का इलाज काफी महंगा है. संतोष जैसे छोटे निजी कंपनी में काम करने वाले के लिए महंगा इलाज कराना बहुत ही कठिन था.
भाग्यवश वह पाकिस्तान में रोटरी के संपर्क में अाये.

उन्हें जानकारी मिली की रोटरी क्लब ऑफ कलकत्ता महानगर की ओर से हर्ट सर्जरी करवायी जाती है. वरिष्ठ रोटेरियन फैज किदबई के माध्यम से बच्ची भारत पहुंचीं तथा उसे रवींद्रनाथ टैगोर इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियेक साइंस में 22 नवंबर को भरती कराया गया. 24 नवंबर को ऑपरेशन किया गया. अस्पताल के अधिकारी के अनुसार ऑपरेशन के बाद बच्ची डॉक्टरों की निगरानी में है तथा धीरे-धीरे स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. रोटरी क्लब ऑफ कलकत्ता महानगर अभी तक लगभग 750 बच्चों को हर्ट सर्जरी के लिए मदद दी जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें