आरोपियों के नाम हेना मल्लिक (25), मीना सिंह (40) और इला दलोई (35) हैं. ये महिलाएं डांस ग्रुप में परफाॅर्म कराने के बदले मोटी रकम देने का लालच देकर महानगर से किशोरियों को बिहार ले जाकर वहां उनसे देहव्यापार करवाती थी. इनके पास से पांच किशोरियों को रिहा कराया गया है. इन किशोरियों में दो कक्षा नौ व तीन सातवीं कक्षा की छात्राएं हैं. तीनों महिलाओं को बुधवार को अलीपुर कोर्ट में भेजा गया, जहां उन्हें पांच दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
Advertisement
परदाफाश: डांस ग्रुप में परफाॅर्म कराने के बहाने जिस्मफरोशी, तीन महिलाएं गिरफ्तार
कोलकाता: महानगर से बिहार तक चलनेवाले एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए कालीघाट थाने की पुलिस ने तीन शातिर महिलाओं को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिलाओं में दो बिहार के सीवान जिले की रहनेवाली हैं, जबकि तीसरी महिला महानगर के पार्क सर्कस में रहती है. आरोपियों के नाम हेना मल्लिक (25), […]
कोलकाता: महानगर से बिहार तक चलनेवाले एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए कालीघाट थाने की पुलिस ने तीन शातिर महिलाओं को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिलाओं में दो बिहार के सीवान जिले की रहनेवाली हैं, जबकि तीसरी महिला महानगर के पार्क सर्कस में रहती है.
कैसे पकड़ी गयीं तीनों महिलाएं
पुलिस के मुताबिक कालीघाट इलाके के हाजरा क्रॉसिंग के पास बुधवार सुबह तीनों महिलाएं अपने साथ पांच किशोरियों को लेकर संदिग्ध स्थिति में बस पर सवार होने के लिए जा रही थीं. इन किशोरियों की उम्र 12 से 15 वर्ष के बीच है. इस तरह से संदिग्ध हालत में देखकर इलाके के लोगों ने उन महिलाओं को रोका, तो वे भड़क गयीं और अपशब्द कहने लगीं. इसके बाद उन महिलाओं को पकड़ कर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया. महिलाओं के साथ मौजूद पांचों किशोरियों को भी थाने लाया गया.
डांस ग्रुप में परफॉर्म के नाम पर बिहार में इनसे कराती थी देह व्यापार
सख्ती से पूछताछ करने पर तीनों महिलाओं ने पुलिस को बताया कि डांस ग्रुप में परफाॅर्म कराने के बदले मोटी रकम आमदनी होने का लालच दिखाकर पर महानगर से किशोरियों को बिहार ले जाकर वहां उनसे देहव्यापार कराया जाता था. जिन पांच किशोरियों को पुलिस ने रिहा कराया, उन सभी को वे बिहार के सीवान जिले में ले जाकर एक डांस ग्रुप में ज्वायन कराती. इसके बाद मांग के मुताबिक इन किशोरियों से देह व्यापार कराया जाता. इसके पहले भी महानगर की किशोरियों को बिहार में ले जाकर वहां पांच से छह महीने उनसे देह व्यापार करा कर मोटी रकम कमाने के बाद वे फिर से महानगर लाकर छोड़ देती थीं. इसके बाद दूसरी किशोरियों को साथ ले जाती थीं. इस तरह से महानगर से बिहार तक इनका धंधा फल-फूल रहा था.
स्थानीय लोगों ने किया थाने का घेराव
कालीघाट इलाके से किशोरियों को लालच देकर उनके अभिभावकों की जानकारी के बिना देह व्यापार कराने के लिए उन्हें बिहार ले जाने का खुलासा होने के साथ ही इलाके के लोगों ने कालीघाट थाने का घेराव किया. लोगों की मांग थी कि गिरफ्तार महिलाओं को उनके हवाले कर दिया जाये, वे उन्हें खुद सजा देंगे. पुलिस ने समझा कर प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाया. इस घटना से इलाके के लोगों में रोष है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement