लगभग एक हजार मदरसे इसके नियंत्रण में हैं. अगले वर्ष होनेवाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री के इस सभा में शामिल हाेने के कई मायने निकाले जा रहे हैं. राजनीतिक विशलेषकों का कहना है कि राज्य में लगभग 30 प्रतिशत मुसलिम आबादी है. इतने बड़े वोट बैंक को अपने साथ बनाये रखने के लिए वह कोई भी कवायद कर सकती हैं.
इस जलसे में शामिल हाेना भी उनकी योजना का एक हिस्सा है. जमीयत के प्रदेश महासचिव मौलाना सिद्दिकुल्लाह चौधरी ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री को इस सभा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. सभा में कल्याणी विश्वविद्यालय के उपकुलपति रतन लाल हंगलु, दारुल उलूम देवबंद के उपकुलपति कारी मोहम्मद उस्मान, पूर्व चीफ जस्टिस अल्तमश कबीर इत्यादि भी शामिल होंगे.