21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रेडिट कार्ड से मिलेगा 50 हजार तक का लोन

कोलकाता. राज्य सरकार की ओर से मिलन मेला ग्राउंड में राज्य हैंडीक्राफ्ट मेला, 2015 का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन शुक्रवार को राज्य के वित्त मंत्री डा अमित मित्रा ने किया. इस मौके पर डा मित्रा ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से किसान क्रेडिट कार्ड के बाद हैंडीक्राफ्ट तैयार करनेवाले कलाकारों के लिए […]

कोलकाता. राज्य सरकार की ओर से मिलन मेला ग्राउंड में राज्य हैंडीक्राफ्ट मेला, 2015 का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन शुक्रवार को राज्य के वित्त मंत्री डा अमित मित्रा ने किया.

इस मौके पर डा मित्रा ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से किसान क्रेडिट कार्ड के बाद हैंडीक्राफ्ट तैयार करनेवाले कलाकारों के लिए क्रेडिट कार्ड का लांच किया था, अब इस कार्ड के माध्यम से कलाकार 50 हजार रुपये तक का लोन ले पायेंगे. अब इन कलाकारों को और दक्ष बनाने के लिए राज्य सरकार ने कई योजनाएं बनायी है.

राज्य के कलाकारों द्वारा बनी उत्पाद अब विदेशों में भी भेजे जा रहे हैं, इसलिए इसकी गुणवत्ता को और बेहतर करने के लिए इनको फेडरेशन ऑफ इंडिया एक्सपोर्ट फेडरेशन के माध्यम से प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. इस मौके पर राज्य के लघु व मध्यम उद्यम विभाग के मंत्री स्वपन देवनाथ ने बताया कि इस मेला में बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों से 3500 कलाकार हिस्सा लेने पहुंचे हैं, यह मेला 13 दिसंबर तक चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें