उन्होंने कहा कि राज्य को कृषि कर्म पुरस्कार मिला है. राज्य के कृषि विपणन मामलों के मंत्री अरूप राय ने कहा कि राज्य में छोटे व मंझोले स्तर के किसान हैं.
राज्य सरकार ने इन किसानों के लिए कई परियोजनाएं शुरू की है. राज्य के खाद्य प्रसंस्करण मामलों के मंत्री कृष्णेंदु नारायण चौधरी ने कहा कि जनसंख्या का दवाब बढ़ने के साथ ही कृषि जमीन को गैर कृषि जमीन पर परिवर्तन की संख्या बढ़ी है. वर्तमान लैंड सीलिंग अधिनियम में परिवर्तन की जरूरत है. बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के आर्थिक मामलों के वरिष्ठ सलाहाकार मशीउर रहमान , इजराइल दूतावास के वेरेड मिवट्जरी, सीएम बछावत, डॉ. आरएस शुक्ला सहित अन्य ने वक्तव्य रखा.