पश्चिम बंगाल में 17 और ओड़िशा में दो जगह तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान सीबीआइ ने कई अहम दस्तावेज बरामद किये. जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, बुधवार को कोलकाता, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, जोका, हुगली व चंदननगर में कई जगह तलाशी अभियान चलाया गया.
कंपनी पर निवेशकों से धोखाधड़ी का आरोप है. निवेशकों को ऊंचे रिटर्न का भरोसा देकर कंपनी ने अवैध तरीके से करोड़ों रुपये जुटाये. कंपनी के खिलाफ पुख्ता जानकारी मिलने के बाद सीबीआइ ने यह कार्रवाई की. सूत्रों का कहना है कि कंपनी के दफ्तर व निदेशकों के घर में छापेमारी के दौरान बैंक कागजात, पेनड्राइव और कंप्यूटर के हार्डडिस्क जब्त किये गये हैं. इनकी जांच के बाद अगली कार्रवाई के बारे में फैसला लिया जायेगा.