कोलकाता: कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के अधिकारियों के हाथों कोलू टोला से गिरफ्तार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के संदिग्ध एजेंट अख्तर खान उर्फ मोहम्मद जावेद उर्फ राजू (40) को रविवार को बैंकशाल कोर्ट की विशेष अदालत में पेश किया गया. उसे 29 नवंबर तक एसटीएफ की हिरासत में भेज दिया गया है. गिरफ्तारी के समय उसके कब्जे से 1,72,500 रुपये के जाली नोट, पाकिस्तानी बैंक का एटीएम कार्ड व संदेहास्पद दस्तावेज पुलिस को मिले थे.
पिता की मौत के बाद गया था कराची
अख्तर खान के पिता की मौत 1979 में होने के बाद वह महानगर से साल 1985 में पाकिस्तान के कराची में रहने वाले अपने रिश्तेदार इजराइल खान के पास रहने गया था. वहां पाकिस्तान के नेशनल होटल में वह नौकरी करता था. वर्षों काम करने के बीच ही उसने पाकिस्तान में नरिमा बेगम नामक महिला से शादी रचा कर वहां की नागरिकता हासिल कर ली थी. इसके बाद उसके जुबैद व हैरी नामक दो बेटा भी हुआ. इसी बीच होटल बंद होने पर वह वहां से भारत लौटना चाहता था.
डेढ़ वर्ष तक दी गयी थी ट्रेनिंग
उसकी मुलाकात आइएसआइ के अधिकारियों से हुई. वहां उसे भारतीय खुफिया जानकारी भेजने की शर्त पर भारत भेजा गया. इसके पहले वहां के खुफिया अधिकारी ए अहमद की देखरेख में उसे डेढ़ वर्ष तक ट्रेनिंग भी दी गयी थी. इसके बाद बिना पासपोर्ट नेपाल के काठमांडू के रास्ते भारत पहुंचने के बाद से वह आइएसआइ के लिए काम कर रहा था. इसके बदले पाकिस्तानी हबीब बैंक से उसके अकाउंट में 15 हजार रुपये हर महीने आते थे. इसमें से 10 हजार खुद के खर्च के लिए व शेष पांच हजार रुपये पाकिस्तान में दोनो बेटों के खर्च के लिए भेजता था.
पानागढ़ व कटिहार में आर्मी बेस कैंप की जानकारी किया था लीक
पता चला है कि पानागढ़ व कटिहार में रहकर वहां आर्मी बेस कैंप के बाहरी गतिविधि की वह जानकारी आइएसआइ को लीक िकया था. वह तपसिया इलाके में रहते हुए कई बार नॉर्थ बंगाल में भी आवाजाही कर चुका है. पुलिस को शक है कि नॉर्थ बंगाल में भी आर्मी के बेस कैंप की जानकारियां हासिल कर उसे पािकस्तान भेजता था.
बार व कैटरिंग के जरिये करता था नियुक्ति
अख्तर को पदोन्नति मिली और उसे महानगर में रहकर आइएसआइ एजेंट नियुक्त करने का दायित्व दिया गया. वह यहां कैटरिंग व बार में काम करने लगा. इसी बहाने कई एजेंट को रुपये व अय्यासी का प्रलोभन देकर उन्हें नियुक्त करने लगा.
यौन कर्मियों से लगातार रखता था संपर्क
अख्तर ने खुलासा किया है कि महानगर के कुछ इलाकों में वह अक्सर आवाजाही करता था. वहां यौनकर्मियों के संपर्क कर वह कई बार यौन कर्मियों को पिकनिक गार्डेन में अपने एक साथी के फ्लैट में ले जाया करता था. महानगर के कोलूटोला से एसटीएफ ने गुप्त जानकारी के आधार पर शनिवार शाम को उसे िगरफ्तार िकया था.