कोलकाता: बालीगंज थाने में एक महिला सब इंस्पेक्टर के साथ छेड़खानी के आरोपी थाना प्रभारी उज्जवल मुखर्जी को क्लोस कर दिया गया है. सोमवार को विभाग के डीसी की तरफ से उन्हें इस निर्देश की कॉपी भेजी गयी. थाने से मिली जानकारी के मुताबिक अब मंगलवार से उन्हें हर रोज विभाग के डीसी के दफ्तर (डीआरओ ऑफिस) में हाजिरी देनी होगी. मामले की जांच चलने तक यह निर्देश लागू रहेगा.
बताया जा रहा है कि पीड़िता द्वारा विभाग के डीसी को इस घटना की शिकायत के बाद आरोपी थाना प्रभारी छुट्टी पर चले गये थे. सोमवार को छुट्टी खत्म होने के बाद मंगलवार को उन्हें थाने में ड्यूटी ज्वाइन करना था, लेकिन इसके पहले उन्हें यह निर्देश सुना दिया गया.
ज्ञात हो कि बालीगंज थाने की एक सब इंस्पेक्टर ने शुक्रवार सुबह विभाग के डीसी देवब्रत दास के पास थाना प्रभारी द्वारा उसके साथ छेड़खानी करने की शिकायत दर्ज करायी थी, जिसके बाद डीसी ने मामले की विभागीय जांच शुरू करने का निर्देश दिया था. उधर घटना के बाद प्रभारी भी छुट्टी पर चले गये थे.