कोलकाता: 19वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव (केआइएफएफ) को और लोकप्रिय बनाने के लिए राज्य सरकार इस बार महानगर की सड़कों पर फिल्मी अड्डा का आयोजन करेगी. फिल्मोत्सव के शुरू होने से पहले महानगर में मोबाइल वैन में लगे स्क्रीन के जरिये लोगों को फिल्म दिखायी जायेगी.
साथ ही वहां विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं की जायेंगी. पूछे गये प्रश्नों का सही जवाब देने वालों को पुरस्कार के रूप में फिल्मोत्सव के उदघाटन व समापन समारोह के साथ ही विभिन्न प्रकार के नि:शुल्क पास प्रदान किये जायेंगे.
यह जानकारी सोमवार को राज्य के सूचना व संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव व केआइएफएफ के महानिदेशक अत्रि भट्टाचार्य ने महानगर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने कहा कि 11 से 15 नवंबर तक महानगर की विभिन्न जगहों पर कोलकाता फिल्मोत्सव में दिखायी जानेवाली फिल्मों को दिखाया जायेगा. इसके अलावा राज्य सरकार ने इस बार लोगों को मोबाइल फोन के जरिये फिल्मोत्सव की पूरी जानकारी मुहैया कराने के लिए नया एप्लिकेशन का लांच किया है.
इस एप्लीकेशन का किसी भी एंड्रायड की सुविधा वाले फोन में डाउनलोड करने के बाद फिल्मोत्सव के बारे में पूरी जानकारी यहां से ही उपलब्ध हो जायेगी. कोलकाता फिल्मोत्सव के लिए विशेष फेसबुक का पेज भी तैयार किया गया है. इस मौके पर केआइएफएफ के चेयरमैन रंजीत मल्लिक ने कहा कि राज्य के उभरते निर्देशक व नये निर्देशकों की खोज के लिए भी फिल्मोत्सव के दौरान बहुत कुछ रहेगा. इनके लिए विशेष रूप से फोटोग्राफी व शार्ट फिल्म प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.