कोलकाता: भारत में मधुमेह के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. भारत में लगभग 63 मिलियन यानी छह करोड़ 30 लाख लोग मधुमेह से पीड़ित हैं. मधुमेह के मामले में दुनिया भर में भारत पांचवें स्थान पर है. अगर यही स्थिति बनी रही, तो बहुत जल्द देश की लगभग 100 मिलियन आबादी मधुमेह से पीड़ित होगी.
ये बातें एसएसकेएम अस्पताल के प्रोफेसर डॉ शुभंकर चौधरी ने कहीं. वह सोमवार को महानगर के प्रेस क्लब में रिसर्च सोसाइटी फॉर द स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया (आरएसएसडीआइ) की ओर से आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु, केरल, मुंबई, महाराष्ट्र, दिल्ली व पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक मधुमेह के मरीज चिन्ह्ति किये गये हैं. इन राज्यों में तेजी से बढ़ रही मधुमेह पीड़ितों की संख्या चिंता का विष्य है.
बंगाल में 5.7 फीसदी मरीज
प्रोफेसर ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि बंगाल में भी मधुमेह पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. उन्होंने राज्य सरकार द्वारा किये गये एक शोध का हवाला देते हुए बताया कि बंगाल में लगभग 3.5 से 5.7 फीसदी लोग इस बीमारी की चपेट में हैं. कोलकाता, हावड़ा व बर्दवान मधुमेह की चपेट में हैं. इन जिलों में राज्य के अन्य जिलों की अपेक्षा अधिक लोग मधुमेह की चपेट में पाये गये हैं. कोलकाता में लगभग 12 फीसदी, हावड़ा में सबसे अधिक 13.2 फीसदी व बर्दवान में लगभग 8.7 फीसदी लोग मधुमेह से ग्रसित पाये गये हैं.
13 से 15 तक मधुमेह मेला
रिसर्च सोसाइटी फार द स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया (आरएसएसडीआइ) के सेक्रेटरी प्रोफेसर शुभंकर चौधरी ने बताया कि 13 से 15 नवंबर तक महानगर के नेताजी इंडोर स्टेडियम में संगठन की ओर से मधुमेह मेला लगाया जायेगा. इसका उद्घाटन स्वास्थ्य व कानून राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य करेंगी. मधुमेह मेले में इस रोग से संबंधित चिकित्सक व मरीज उपस्थित रहेंगे, जहां मरीजों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की जायेगी. प्रोफेसर ने बताया कि राज्य में 10 वर्षो के बाद इस तरह के मधुमेह मेले का आयोजन किया जा रहा है.
14 नवंबर को रैली
प्रोफेसर ने बताया कि 14 नवंबर वर्ल्ड डायबिटीज डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन जागरूकता के लिए आरएसएसडीआइ की ओर से एक रैली निकाली जायेगी, जो सुबह 8.30 बजे महानगर के एमपी बिरला प्लैनिटेरियम के नॉर्थ गेट से रवाना होकर नेताजी इंडोर स्टेडियम तक जायेगी. रैली में चिकित्सक और स्कूली बच्चे भी हिस्सा लेंगे.