13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर श्रेष्ठो पूजा सम्मान से 16 कमेटियां सम्मानित

कोलकाता. प्रभात खबर ने सोमवार को मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स में आयोजित एक समारोह में विभिन्न दुर्गापूजा कमेटियों को ‘प्रभात खबर श्रेष्ठो दुर्गापूजा सम्मान-2015’ प्रदान किया. कोलकाता, हावड़ा और उपनगरीय इलाकों की श्रेष्ठ 16 पूजा कमेटियों को बेस्ट ओवरऑल, बेस्ट मंडप, बेस्ट प्रतिमा, बेस्ट थीम, बेस्ट एनोवेशन, बेस्ट विद्युत सज्जा, बेस्ट डेकोरेशन श्रेणी में सम्मानित […]

कोलकाता. प्रभात खबर ने सोमवार को मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स में आयोजित एक समारोह में विभिन्न दुर्गापूजा कमेटियों को ‘प्रभात खबर श्रेष्ठो दुर्गापूजा सम्मान-2015’ प्रदान किया. कोलकाता, हावड़ा और उपनगरीय इलाकों की श्रेष्ठ 16 पूजा कमेटियों को बेस्ट ओवरऑल, बेस्ट मंडप, बेस्ट प्रतिमा, बेस्ट थीम, बेस्ट एनोवेशन, बेस्ट विद्युत सज्जा, बेस्ट डेकोरेशन श्रेणी में सम्मानित किया गया.

श्रेष्ठ पूजा कमेटियों को मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण सर्राफ, नागरिक स्वास्थ्य संघ के महावीर रावत, एमसीसीआइ के सचिव एस राय, प्रभात खबर (कोलकाता) के यूनिट हेड राकेश सिन्हा, डीजीएम पिनाकी गुप्ता, संपादक तारकेश्वर मिश्रा एवं प्रसार प्रबंधक देवाशीष ठाकुर ने श्रेष्ठो पूजा सम्मान प्रदान किया.

विधाननगर कमिश्नरेट की डीसी ट्रैफिक शिवानी तिवारी, मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण सर्राफ, नागरिक स्वास्थ्य संघ के महावीर रावत ने विजेता पूजा कमेटियों को शील्ड प्रदान किया. दुर्गापूजा के दौरान प्रभात खबर की टीम ने तीन चरणों में कोलकाता और हावड़ा इलाकों की 100 से ज्यादा पूजा कमेटियों के मंडपों का दौरा किया था. पूजा के बाद कई चरणों की बैठक के बाद प्रभात खबर हाई लेबल कोर कमेटी ने कोलकाता व हावड़ा इलाकों की बेहतरीन 16 पूजा कमेटियों को चुना था.

सम्मान समारोह में विधाननगर कमिश्नरेट की डीसी ट्रैफिक शिवानी तिवारी ने कहा कि प्रभात खबर श्रेष्ठो सम्मान पूजा कमेटियों का उत्साह वर्द्धन करेगा. उन पूजा कमेटियों को सम्मानित करना, जो विभिन्न धर्म के लोगों के सहयोग से दुर्गापूजा कर रही हैं, सामाजिक सद्भाव के साथ भाईचारे की भावना को बलवान करेगा. मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण सर्राफ ने कहा कि पूरे बंगाल और विशेष कर कोलकाता की दुर्गापूजा का कोई शानी नहीं है. दुर्गापूजा एक ऐसा उत्सव है, जिसने बंगाल को देश-विदेश में पहचान दिलायी है. ऐसे में प्रभात खबर द्वारा दिया गया श्रेष्ठो सम्मान बंगाल की अस्मिता का सम्मान करना है. इस दौरान नागरिक स्वास्थ्य संघ के महावीर रावत ने कहा कि प्रभात खबर की यह खासियत है कि वह केवल उगते सूरज को ही नहीं, बल्कि डूबते सूर्य को भी सलाम करता है, तभी तो सम्मान समारोह में जहां बड़ी पूजा कमेटियां बैठी हैं, वहीं उभरती छोटी कमेटियां भी अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुईं. कार्यक्रम के अंत में प्रभात खबर (कोलकाता) के संपादक तारकेश्वर मिश्रा ने उपस्थित सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें