कोलकाता. न्यूटाउन में मंगलवार रात तृणमूल के दो गुटों में झड़प व घर में तोड़फोड़ की घटना हुई. पुलिस ने घटना के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. न्यूटाउन के तृणमूल विधायक और विधाननगर नगर निगम के विधायक सब्यसाची दत्त के घनिष्ठ भजाई सरदार और उसके दल के लोगों पर हमला करने का आरोप है.
नगर निगम के 27 नंबर वार्ड के तृणमल पार्षद भजाई सरदार के बेटे प्रसेनजीत सरदार का आरोप है कि मंगलवार रात 11 बजे उसके घर में नशे में धुत्त हथियार लेकर कुछ तृणमूल कर्मियों ने हमला किया. गली-गलौज करने के साथ उसे जान से मारने की भी धमकी दी गयी. घटना के आरोपी अरूमय मंडल और बापन सरदार नाम के दो तृणमूलकर्मी को न्यूटाउन थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
घटना के बाद बलाका आवासन में तृणमलूकर्मी बसुदेव सरदार के घर पर जवाबी हमला किया गया. आरोप है कि भजाई सरदार और उसके साथियों ने यह हमला किया. बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ किया गया. न्यूटाउन थाने में दर्ज दूसरे मामले में हालांकि किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सिंडिकेट विवाद की वजह से यह घटना हुई है.