Advertisement
हावड़ा स्टेशन पर गंदे पानी की आपूर्ति
कोलकाता : हावड़ा रेलवे स्टेशन पर रविवार को सभी नलों से गंदा पानी आने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई यात्रियों को बगैर पानी के ही यात्रा पर रवाना होना पड़ा, जबकि कई को बोतलबंद पानी खरीद कर प्यास बुझानी पड़ी. सुबह 11 बजे से देर शाम तक स्टेशन पर […]
कोलकाता : हावड़ा रेलवे स्टेशन पर रविवार को सभी नलों से गंदा पानी आने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई यात्रियों को बगैर पानी के ही यात्रा पर रवाना होना पड़ा, जबकि कई को बोतलबंद पानी खरीद कर प्यास बुझानी पड़ी. सुबह 11 बजे से देर शाम तक स्टेशन पर गंदे पानी की आपूर्ति जारी रही.
इसका असर स्टेशन पर स्थित ‘फुड प्लाजा’ और ‘जन आहार’ पर भी पड़ा. यहां भोजन के लिए पहुंच अधिकतर यात्रियों को निराश होकर लौट जाना पड़ा. अमृतसर एक्सप्रेस पकड़ने स्टेशन पहुंचे एक यात्री ने बताया कि घर से पानी लेकर नहीं चला. सोचा हावड़ा स्टेशन पर ही पानी ले लूंगा, लेकिन यहां सभी नलों से गंदा पानी गिर रहा है.
लिहाजा स्टॉल से ज्यादा दाम देकर पानी खरीदना पड़ा. कई यात्रियों का आरोप था कि नलों से गंदा पानी गिरने की शिकायत करने के बाद भी अधिकारियों से कोई मुकम्मल जवाब नहीं मिला. इस संबंध में हावड़ा के वरिष्ठ स्टेशन प्रबंधक अंजन कुमार चंद्र ने बताया कि जन आहार के पास स्थित टैंक की सफाई करते समय मजदूर स्टेशन पर जानेवाली पाइप लाइन को बंद करना भूल गये, जिसके कारण गंदा पानी स्टेशन पर सप्लाई होने लगा. उन्होंने इसे जल्द ठीक कर लिये जाने का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement