कोलकाता: मौसम विभाग ने 48 घंटे के दौरान शक्तिशाली कालबैसाखी की आशंका व्यक्त की है. सतर्कता जारी करते हुए मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में जाने से मना किया है.
अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे के दौरान पूरे राज्य में आंधी व मूसलधार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने विशेष रूप से पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, मालदा, मुर्शिदाबाद, नदिया, बर्दवान व हुगली जिले में सतर्कता जारी की है. कोलकाता एवं आस-पास के इलाकों में भी मूसलधार वर्षा होने की आशंका जतायी गयी है.
कई दिनों से तापमान में इजाफा एवं हवा के निम्न दबाव के कारण वातावरण में जलीय वाष्प के प्रवेश करने के फलस्वरूप आंधी व बारिश की आशंका बनी है. रविवार शाम हुई तेज बारिश के कारण सोमवार को तापमान में काफी हद तक गिरावट हुई.
सोमवार सुबह शहर का न्यूनतम तापमान 20.1 डिग्री सेल्सियस था, जो समान्य से पांच डिग्री कम था. 24 घंटे के दौरान राज्य के गांगेय इलाकों में 46 मिलीमीटर बारिश हुई है. सोमवार सुबह से आसमान पर बादल छाये हुए थे. धूप की शिद्दत में कमी थी, लेकिन हवा में अत्यधिक नमी के कारण परेशानी हो रही थी. अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार, 48 घंटे तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा.