कोलकाता: राज्य में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार हर संभव कदम उठा रही है, इसलिए नयी सरकार आने के बाद से ही यहां शिक्षा के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. सरकार ने यहां 24 नये सरकारी कॉलेज स्थापित करने का फैसला किया है.
गौरबंग विश्वविद्यालय में आयोजित एक उच्चस्तरीय प्रशासनिक बैठक में शरीक हुए शिक्षा मंत्री व्रात्य बसु ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद से राज्य में केवल आठ ही कॉलेज थे. नयी सरकार इसकी संख्या बढ़ाकर 32 तक करने जा रही है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि छह कॉलेजों पर पहले ही काम शुरू हो गया है. सरकार ने डायमंड हार्बर विश्वविद्यालय (छात्रओं के लिए), कूचबिहार में पंचानन वर्मा विश्वविद्यालय व बांकुड़ा विश्वविद्यालय के स्थापना की पहले ही मंजूरी दे दी है.
मंत्री ने बताया कि सरकार ने दो निजी विश्वविद्यालयों, टेक्नो इंडिया और सोनार बांग्ला विश्वविद्यालय की भी मंजूरी दी है. शिक्षा मंत्री के साथ इस बैठक में गौरबंग विश्वविद्यालय के नव नियुक्त कुलपति गोपाल चंद्र मिश्र, पर्यटन मंत्री कृष्णोंदु नारायण चौधरी और महिला व समाज कल्याण मंत्री सावित्री मित्र भी मौजूद थीं.