कोलकाता. ट्रक्स मालिकों और चालकों की समस्याओं के स्थायी समाधान की मांग पर दुर्गापूजा के बाद फेडरेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ट्रक्स आॅपरेटर्स एसोसिएशन बड़े आंदोलन का मूड बना रहा है.
एसोसिएशन के संयुक्त सचिव प्रबीर चटर्जी ने आरोप लगाया कि समस्याओं के समाधान को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और परिवहन विभाग के अधिकारियों को पत्र भी भेजा गया, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हो पाया है.
विगत अगस्त महीने में एसोसिएशन ने राज्यव्यापी ट्रक हड़ताल की घोषणा की थी. कथित तौर पर हड़ताल पर जाने से पहले परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में समस्याओं के समाधान के आश्वासन के बाद हड़ताल नहीं करने का फैसला लिया गया. समय बीत रहा है लेकिन ओवरलोडिंग समेत कई मसलों पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा है. ओवरलोडिंग के खिलाफ देश के कई राज्यों का रूख कड़ा है लेकिन बंगाल में स्थिति विपरीत है. आरोप के मुताबिक राष्ट्रीय व राज्य हाइवे सहित विभिन्न मार्गों पर ट्रकों को रोक जबरन चंदा वसूले जाने के मामले भी हो रहे हैं. हाल ही में इसके खिलाफ एसोसिएशन की ओर से मुख्यमंत्री से शिकायत भी की गयी थी. एसोसिएशन की ओर से मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है कि ट्रक मालिकों और चालकों की समस्याओं के समाधान के लिए वे हस्तक्षेप करें. यदि जल्द कदम नहीं उठाया गया तो दुर्गापूजा के बाद एसोसिएशन बड़े आंदोलन की ओर रूख करेगा.