कोलकाता: खिदिरपुर में सोमवार शाम एक मिनी बस के पलटने से उसमें सवार नौ यात्री घायल हो गये. घटना खिदिरपुर ब्रिज के पास फैंसी मार्केट के मनसा तल्ला में सोमवार शाम 4.45 के करीब घटी.
घायलों में एक महिला भी शामिल थी. घटनास्थल से सभी को तुरंत एसएसकेएम अस्पताल में ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पांच यात्रियों को रिहा कर दिया गया, जबकि दो की हालत गंभीर बनी थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हावड़ा से मटियाबुर्ज जा रही मिनी बस सोमवार शाम खिदिरपुर ब्रिज से नीचे उतरने के समय अचानक ब्रेक लगाने के दौरान पलट गयी. इस घटना में बस के अंदर सवार नौ लोग बस के अंदर ही फंस गये. बस की खिड़की तोड़ कर सभी को बाहर निकाला गया. घटना के बाद वाटगंज थाने की पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया.
मामले पर संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) राजीव मिश्र ने बताया कि भारी बारिश के कारण ब्रिज से पानी ढलाउ की तरफ जा रहा था. उसी ढलाउ में बस ब्रिज से नीचे उतर कर फैंसी मार्केट की तरफ जा रही थी. इसी समय अचानक ब्रेक लगाने के कारण वह पलट गयी. सभी घायलों को बस के अंदर से सुरक्षित बाहर निकाल कर तुरंत अस्पताल में भेज दिया गया है.