Advertisement
चतुर्थी से ही सड़कों पर रहेगी पुलिस
दुर्गापूजा को लेकर कोलकाता पुलिस ने एक दिन पहले शुरू की तैयारी कोलकाता : महानगर में दुर्गापूजा के दौरान चतुर्थी से ही पूजा मंडप में दर्शकों की भारी भीड़ को देखते हुए इस वर्ष दुर्गापूजा में चतुर्थी से ही महानगर के विभिन्न सड़कों पर पुलिस की तैनाती रहेगी. चतुर्थी के बाद पंचमी से लेकर दशमी […]
दुर्गापूजा को लेकर कोलकाता पुलिस ने एक दिन पहले शुरू की तैयारी
कोलकाता : महानगर में दुर्गापूजा के दौरान चतुर्थी से ही पूजा मंडप में दर्शकों की भारी भीड़ को देखते हुए इस वर्ष दुर्गापूजा में चतुर्थी से ही महानगर के विभिन्न सड़कों पर पुलिस की तैनाती रहेगी. चतुर्थी के बाद पंचमी से लेकर दशमी तक महानगर की विभिन्न मंडप व इलाकों में 24 घंटे हर पल पुलिस तैनात रहेंगे. कोलकाता पुलिस की तरफ से इस बार यह दावा किया जा रहा है. कोलकाता पुलिस के विशेष अतिरिक्त व संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) राजीव मिश्रा ने बताया कि महानगर की सड़कों पर इस बार दुर्गापूजा के दौरान 15 हजार से ज्यादा पुलिस फोर्स की तैनाती रहेगी.
इसमें चतुर्थी के दिन 60 प्रतिशत पुलिस फोर्स की ड्यूटी सड़कों पर रहेगी. पंचमी से लेकर दशमी तक महानगर के विभिन्न इलाके में शिफ्ट के हिसाब से तीन शिफ्ट में 24 घंटे पुलिस की ड्यूटी रहेगी. किसी भी अनचाही घटना पर तुरंत सख्ती से कार्रवाई की जायेगी.
कोलकाता पुलिस की तरफ से महिला पुरूष के अलावा सफेद पोशाक में पूजा मंडप में पुलिस तैनात रहेंगे. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे से पूजा मंडप में क्लब के सदस्यों की मदद से मनचलों पर निगरानी रखी जायेगी.
राजीव मिश्रा ने बताया कि दुर्गापूजा के दौरान काफी ज्यादा लोग महानगर में घुमने आते है. इसके कारण किसी भी अनचाही घटना नही हो, इसका पुलिस विशेष ख्याल रख रही है. दुर्गापूजा के बाद 22 व 25 अक्तूबर को प्रतिमा विसर्जन के लिए विभिन्न गंगा घाट पर पुलिस की तैनाती रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement